जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा के पदाधिकारी जोधपुर में आयोजित समारोह में पहुचें, मसा के दर्शन कर प्राप्त किया आशीर्वाद। भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की ओर से जोधपुर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पूज्य संत-साध्वी प्रवर के सानिध्य में आयोजित वर्षीतप पारणा महोत्सव कार्यक्रम में वर्षीतप आराधकों का अभिनन्दन करने के साथ जयमल प्रश्न ज्योति, जयमाला के चुनो मोती ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के प्रश्नपत्र का विमोचन किया गया। पूज्य प्रवर्तक श्री सुकनमुनि जी मसा, आदि ठाणा, उप प्रवर्तक पूज्य श्री विनय मुनि जी म.सा भीम आदि ठाणा, पूज्य उपप्रवर्तिनी साध्वी श्री मैना कवर जी आदि ठाणा, महासाध्वी जयमाला जी म सा आदि ठाणा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रश्नपत्र का विमोचन जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष नीता बाबेल के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया। इस प्रश्नपत्र का सम्पादन साध्वी श्री आनंदप्रभाजी आशा के द्वारा हुआ है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्रमण संघ का स्थापना दिवस होने के साथ परम पूज्य श्री जोरावरमल जी म.सा. का जन्म एवं दीक्षा दिवस तथा प्रवर्तक श्री मरूधर केसरी श्री मिश्रीमल जी म.सा. के दीक्षा दिवस, प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमल जी म सा “मधुकर“ संयम शताब्दी समारोह का भी संयोग बना। समारोह के बाद जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा के सदस्यों ने वर्षीतप करने वाले सभी भाई बहनों और भीलवाड़ा की लाड़ मेहता को उपर्णा, माला व सामयिक का बेग शाल के द्वारा अभिनंदन करते हुए इक्षुरस से पारणा कराने का धर्मलाभ प्राप्त किया। सभी पदाधिकारियों ने सभी अभिनन्दन करते हुए उनके स्वस्थ सुखी धर्ममय जीवन की मंगल कामना की। दर्शन कर वंदना करते हुए प्राप्त किया आशीर्वाद समारोह के बाद जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूज्य प्रवर्तक श्री सुकनमुनिजी म सा, पूज्य उपप्रवर्तिनी साध्वी श्री मैना कवरजी म.सा. महासाध्वी इंदुप्रभाजी मसा आदि के दर्शन कर वंदना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन में सहभागी बनने के लिए भीलवाड़ा से प्रांतीय अध्यक्ष नीता बाबेल के नेतृत्व में कई पदाधिकारी व सदस्य जोधपुर पहुचे थे। इनमें भीलवाड़ा से 27 लोगो को साथ लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुए। भीलवाड़ा, उदयपुर, कांकरोली, जोधपुर, सवाई माधोपुर से कई पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। समारोह में इन्होने लिया भाग समारोह में जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाड़ मेहता, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, सुधा धारीवाल, प्रियतमा जैन, शकुंतला बोलिया, प्रमुख मार्ग दार्शिका स्नेहलता चोपड़ा, तारा पगारिया, संगठन मंत्री मंजु खटवड़, प्रचार-प्रसार मंत्री शकुंतला खमेसरा, कार्यकारिणी सदस्य मधु बड़ाला, स्नेहलता चैधरी, शशि जैन, मंजु डागा, सुनीता सकलेचा, रजनी सिंघवी, रेखा डागा, रश्मि लोढ़ा, सुषमा डागा, लक्ष्मी बोलिया, तरुणा हिंगड, तारा टांटिया आदि शामिल थे। जोधपुर यात्रा के दौरान यात्रा जेतारण, नाकोड़ाजी, नाडोल, आशापूर्णा माता आदि जगह पहुच के भी दर्शन किए गए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab