रायला ( लकी शर्मा)
रायला में चौथ माता जी के मंदिर प्रांगण में गुरुवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के रायला क्लस्टर द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया । एलआरपी नानू राम गाडरी ने बताया कि आमसभा के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा बनेडा विधायक लालाराम बैरवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक परियोजना अधिकारी धर्मीचन्द खटीक ने की। विशिष्ट अतिथि स्वरूप प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह, शाहपुरा राजीविका नोडल ऑफिसर शिवप्रकाश टेलर, सालरिया कला 'सरपंच चान्दमल पारीक, मेघरास सरपंच सांवर सेन, रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, जिला परिषद सदस्य शंकर जाट मौजूद थे।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों स्वागत क्लस्टर अध्यक्ष कविता जादौन, क्लस्टर मेनेजर शेर बानू, डीएस दिल्या वैष्णव ने किया। मुख्य अतिथि विधायक लालाराम बैरखा ने महिला सशकिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला को मिलना चाहिए। महिलाओं को स्वयं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए तथा अपनी आजीविका चलाने के लिए ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह में जुड़कर छोटी-छोटी बचत करके अपना खर्च निकाल सकती है। वही विधायक बैरवा ने आजीविका गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही महिलाओं को समूह लोन, पशु लोन, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab