व्यावसायिक शिक्षा डेयरी के अन्तर्गत रा.उ.मा.वि.डोहरिया के छात्रों-शिक्षकों ने किया सरस डेयरी,भीलवाड़ा का एक्सपोजर विजिट
छात्रों-शिक्षकों ने डेयरी प्रबंधन व उत्पाद बिक्री, विपणन के गुर सीखें
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में व्यावसायिक शिक्षा के उन्नयन व कौशल विकास कार्यक्रम सत्र 2023-24 के अन्तर्गत कक्षा 9 में "व्यवसायिक शिक्षा" की डेयरी फैकल्टी शुरू की जा रही है जिसमें कक्षा 9 में प्रवेश पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों-शिक्षकों- अभिभावकों में कौशल विकास की जागरूकता तथा रूचि जागृत करने हेतु कक्षा 6,7,8 के छात्रों की सरस डेयरी भीलवाड़ा की विजिट आज प्रधानाचार्य चन्द्रकला गुर्जर के नेतृत्व में हुई.... व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी सीमा कुमारी गुर्जर ने बताया कि रा. उ.मा.विद्यालय डोहरिया जिला शाहपुरा से कक्षा 6,7,8 के 40 छात्रों ने डेयरी विजिट में भाग लेने हेतु डोहरिया विद्यालय से ग्राम डेयरी सचिव व प्रबंधक प्रधान जाट व सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल बताया व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेश्वर लाल बाल्दी ने कलिंजरी गेट,शाहपुरा से हरी झण्डी दिखाकर व शुभ यात्रा की शुभकामना देकर एक्सपोजर विजिट बस को रवाना किया.. कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा नीति 1986 के तहत भी 1988 से 1999 तक स्कूल शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा प्रारम्भ की थी बीच के काल खण्ड में बन्द थी "अब नई शिक्षा नीति 2020" के अन्तर्गत पुनः ग्रामीण कौशल विकास के तहत विभिन्न संवर्ग शुरू किए है इसी श्रृंखला में आज डोहरिया विद्यालय के 40 छात्रों ने सरस डेयरी में पशुपालक प्रबंधन, दूध संग्रहण व्यवस्था, सरस डेयरी के विभिन्न उत्पाद निर्माण विपणन,सरस पार्लर संचालन,पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों को समय पर भुगतान व बोनस वितरण सहित डेयरी विकास की विभिन्न गतिविधियाँ देखी व प्रशिक्षण प्राप्त किया... सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद शर्मा ने किया व सरस डेयरी भीलवाड़ा के एम.डी.विपिन शर्मा पूर्व एम.डी. आशा शर्मा व ऑपरेटर आँचल जैन,घनश्याम शर्मा तथा फील्ड सुपरवाइजर दीपक जोशी सहित सम्पूर्ण डेयरी स्टाफ का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया... कार्यक्रम की अन्तिम श्रृंखला में मिश्री लाल कुमावत के नेतृत्व में छात्रों ने भीलवाड़ा जिले की सबसे बड़ी निजी नर्सरी निधि नर्सरी भोली गाँव का विजिट कर इनडोर-आउटडोर पौधों,औषधीय पौधों,सजावटी पौधों को देखा व नर्सरी व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की व हरणी महादेव में देवाधिदेव महादेव के दर्शन किए...कार्यक्रम में सीमा कुमारी गुर्जर,दिनेश सिंह भाटी,रघुवीरदान सिंह, हेमराज प्रजापत,ज्योति जोशी,मिश्री लाल कुमावत, दक्षिता शर्मा स्वस्ति सिंह भाटी आदि शिक्षकों ने सक्रिय-सहयोग के साथ भाग लिया किया...
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab