कॉटन, टेक्सचराइज यार्न, फैब्रिक, वीविंग, रेडीमेड, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स के अहमदाबाद, सूरत एवम मुंबई सहित अनेक केंद्र से बुक हुए स्टॉल।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा में आगामी 15, 16 और 17 सितंबर को आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2023 में भीलवाड़ा आने का आमंत्रण दिया। प्रतिनिधि मंडल में नरेश पारीक राष्ट्रीय सचिव, श्रीमती अंजू बजाज राष्ट्रीय सचिव, ओम प्रकाश गुप्ता राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष, दीवान चंद गुप्ता दिल्ली अध्यक्ष शामिल थे। समन्वयक संजीव चिरानिया ने बताया की अभी तक कॉटन, स्पन, टेक्सचराइज यार्न, सभी तरह का फैब्रिक, वीविंग, रेडीमेड, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स के अहमदाबाद, सूरत एवम मुंबई सहित अनेक केंद्र से स्टॉल बुक हुए है। फेयर की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित समन्वयक संजीव चिरानिया ने बताया की फेयर की तैयारी से संबंधित आज एक मीटिंग हुई। फेयर के विषय, सभी एक्जीबीटर, विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि पर स्मारिका प्रकाशित की जानी है, जिसका कार्य श्रीमती पल्लवी लड्ढा के निर्देशन में चल रहा है। सुमित जागेटिया फेयर में होने वाले इवैंट की तैयारियां देख रहे हैं। फेयर की मशीनरी स्टाल बुकिंग रामरतन जागेटिया कर रहे है। पुनित सोनी इंफ्रा का मैनेजमेंट देख रहे है। अजय अग्रवाल प्रचार प्रसार देख रहे है। हरगोविंद सोनी एवम सत्यप्रकाश गग्गड के निर्देशन में कैफेटेरिया का कार्य चल रहा है। ये रहे उपस्थित बैठक में भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष महेश हुरकट, गिरीश अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, हरी अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महिला इकाई सचिव नीता बंसल, विमला जैन, चंदा मूंदड़ा, उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab