बनेड़ा ( केके भण्डारी )
बनेड़ा में विद्युत विभाग बनेड़ा के अधीन कार्यरत आमली निवासी भेरूलाल माली शनिवार को डीपी पर कार्य कर रहा था इस दौरान करंट लगने से गंभीर घायल हो गया जिससे चिकित्सालय पहुंचाया गया वहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । बताया गया कि अफसरो की लापरवाही और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने से विद्युत कर्मी भेरूलाल की मौत हुई । मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर आमली ग्रामवासी, समाज जन, ठेकेदार के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि रविवार सुबह से ही बिजली विभाग बनेड़ा के बाहर धरना प्रदर्शन करने लग गए । बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही विधायक लालाराम बेरवा ने चीफ इंजीनियर जयपुर और ठेका कंपनी के दिल्ली ऑफिस के अफसरो से बातचीत की और मृतक आश्रित को 13 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया और पत्नी को मासिक पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया । वहीं लोगों ने बताया कि प्राइवेट कंपनियां या ठेका कंपनियां बहुत कम मामलों में ही इतनी रकम मुआवजे की देती है लेकिन विधायक लालाराम बेरवा के अथक प्रयासों से 13 लाख रुपए की राशि इस मामले में मृतक आश्रित को मिल पाई ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab