भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त की उपस्थिति में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक के दौरान अफिम पट्टाधारक किसानों के पास रखे हुए डोडा चुरा के नष्टीकरण पर चर्चा की गई। ड्रग्स निरीक्षक भीलवाडा से प्रतिबंधित दवाओं के रोकथाम करने व अवैधानिक रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई, एवं एनसीबी के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सूची जिला पुलिस को भिजवाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की चर्चा करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भीलवाडा (शहर) वन्दना खोरवाल , उपखण्ड अधिकारी माण्डलगढ अजीत सिंह वृताधिकारी माण्डलगढ बाबूलाल , उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग दिलीप कुमार मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल, संयुक्त निदेशक कृषि श्री जी.एल. कुमावत, वन विभाग से जे. आर. देराश्री, जिला ड्रग्स निरीक्षक मनीष कुमार , जिला आबकारी निरीक्षक श्री मनीष वर्मा, निरीक्षक (कृषि) जिला अफीम कार्यालय दीपाकर कुमार कृष्ण उपस्थित हुए।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab