ज्ञानवर्धक धार्मिक प्रतियोगिता मे भाग लेने वालों को साध्वी प्रितीसुधा के सानिध्य मे नीता बाबेल ने पुरस्कार प्रदान किये ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) आयंबिल दिवस रूप मे मनाए श्रमण के दित्तीय पट्टधर आनन्द ऋषि कि जन्मजयंती शास्त्रीनगर में महासती उमराव कंवर साध्वी प्रीति सुधा, साध्वी मधुसुधा साध्वी संयम सुधा आदि के सानिध्य में श्रमण संघ के दित्तीय आचार्य आनन्द ऋषि महाराज कि 124वीं जन्म जयंती 17 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्म जयंती के उपल्क्षय में चंदन बाला महिला मंडल कि बहनों ने साध्वी प्रितीसुधा कि प्रेरणा पर जन्मजयंती पर 124 बहने आयंबिल आराधना करके देगी आनन्द ऋषि जी महाराज को तप की भेंट। विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताए हुई इस दौरान महिला मंडल ने विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताए आयोजित हुई। ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में प्रथम मीनाक्षी सोनी द्वितीय शिल्पा कोठारी तृतीय कैलाश देवी चौधरी। धर्म तंबोला गेम में प्रथम अंतिमा सांड, स्वाति सांड, द्वितीय लाड पीपाड़ा ओर लता सियाल, तृतीय अन्नू बाफना, प्रीति पोखरना। धर्म चक्र खेल में स्नेहलता बोहरा, द्वितीय कोमल सालेचा, तृतीय मंजू बंब, चतुर्थ मीनाक्षी कोठारी, कमलेश चीपड़, मंजू बापना, रश्मि लोढा रहे। सभी को परितोषिक चंदन बाला महिला मंडल कि अध्यक्ष नीता बाबेल की ओर से प्रदान किया गया। ये सदस्याएं रही मौजूद इस दौरान मंडल मंत्री रजनी सिंघवी, संरक्षिका मंजू बाफना, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, उपाध्यक्ष अंजना सिसोदिया, वंदना लोढ़ा, सरोज मेहता, रश्मि लोढ़ा ,सुशीला छाजेड़, स्नेहलता बोहरा,वनिर्मला बुलिया, कैलाश चौधरी, मंजू बंब, कमलेश चौपड़ा, लाड रांका, दिलखुश डागलिया, उर्मिला सांड, मीना कोठारी, लता कोठारी, मीना डांगी, कोमल सालेचा, रिंकू रांका, रानू कोठारी, मधु सांड, विनीता चौधरी, शिल्पा रांका, विपुला बुरड़ सहित कई पदाधिकारी ओर बहनों की उपस्थित रही। अंत मे सभी ने साध्वी मंडल से महामंगल पाठ लेते आर्शीवाद लिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab