मन्दिर से निकली विरोध यात्रा उपखण्ड पर प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राज्य सरकार ने जहाजपुर प्रधन सीता देवी गुर्जर को नियमित बेठकें आयोजित नहीं करने सहित अन्य मामलों को लेकर शुक्रवार दोपहर को पद से निलंबित करने के मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस के आह्वान पर कोटड़ी कस्बे को बन्द करवाया तथा श्रीचारभुजानाथ मन्दिर से उपखण्ड कार्यालय पंहुच कर ज्ञापन सोंपा। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की माता जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुकत एवं शासन उपसचिव ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। इस आदेश को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं गुर्जर समाज के लोग मुख्यालय स्थित चारभुजानाथ मन्दिर पर पंहुचना शुरू हुए सामूहिक रणनीति तैयार कर मन्दिर से आदेश के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, नेहरूनगर होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहुच नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान लोगों में आदेश को लेकर भारी विरोध नजर आ रहा था। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसे राजनैतिक द्वेशता के की गई कार्रवाई बताया। अमावस्या के बाद एकम पर बाजार बन्द होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बाजार बन्द कराने के लिए किसी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उधर, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जहाजपुर में प्रधान पद से निलंबित करने का विरोध प्रदर्शन जहाजपुर की बजाय कोटड़ी में करने को औचित्यहीन बताया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया था कि प्रधान सीता देवी गुर्जर के निलंबन से कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति आक्रोश है और इसी आक्रोश के तहत निलंबन के विरोध में कार्यकर्ता दोपहर बाद मंदिर से मुख्य बाजार, बस स्टैंड, नेहरू नगर होते हुए एसडीम ऑफिस पहुंचे और मुख्यमत्री भजन लाल का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की अगर सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान देव बक्ष जाट बड़ला, रामलाल गुर्जर गुर्जर समाज के अध्यक्ष, गोपाल गुर्जर साखडा, गणेश जाट बनकाखेड़ा, रामस्वरूप उप सरपंच जीवाखेड़ा, बनवारी शर्मा कोदीया, देवेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जहाजपुर, बाबू लाल खटीक पार्षद, अनिल उपाध्याय, भगवती गुर्जर, मुकेश जाट सरपंच पंडेर, शंकर गुर्जर मंशा, हरलाल गुर्जर रासेड, महेश्वर सिंह छापडेल, भँवर शर्मा, धीरज सिंह रेडवास, सियाराम शर्मा, शिव लाल गुर्जर, अशोक जाट जावल, रामस्वरूप वैष्णव सातोलाकाखेड़ा, अंकित पारीक आसोप, बद्रीलाल बोरडा, बद्री देवसेना अध्यक्ष, शंकर गुर्जर बागुदार सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab