भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ रेखा शर्मा के सहयोग से श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज में डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सचिव लायन मधु काबरा ने बताया कि इस दौरान रीजन चेयरपर्सन लायन सुनील नाहर, जॉन चेयरपर्सन लायन विजय डाड, एवं मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी लायन दिलीप तोषनीवाल ने अध्यक्ष चंद्रा रांका, सचिव मधु काबरा, कोषाध्यक्ष सुधा बुलिया सहसचिव कला कुदाल, सहकोषाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल, विजया चौधरी, टेमर अंजना सिसोदिया, टेल ट्विस्टर चंद्रकला ओझा, पास्ट प्रेसिडेंट मंजू पोखरना, बोर्ड मेंबर डॉ रेखा शर्मा, डॉ चंद्रकांता जैन, डॉ प्रीति देवस्थली, मंजू शर्मा, मंजू डांगी, प्रवीण बोहरा, रजनी जैन, विनीता मारू आदि सदस्यों को अपने अपने कार्य की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जेएलटी लायन निशांत जैन, माइक्रो चेयरपर्सन लायन राकेश पगारिया, लायन ओपी काबरा सहित लायंस क्लब के सभी प्रेसिडेंट और क्लब सदस्य उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab