भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। भीलवाड़ा महानगर के सात नगरों के हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में लयबद्ध तरीके से अनुशासन और समयबद्धता के साथ घोष की मधुर स्वर लहरियों के वादन पर कदम से कदम मिलाकर संचलन कर रहे थे।
भीलवाड़ा महानगर के सात नगरों की 125 शाखाओं से 5000 हजार की ज्यादा संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया संचलन में कुल 65 वाहिनिया थी । इन वाहिनियों में 15 घोष पतक एवं एक ध्वज वाहिनी थी। संचलन के अंत में भारतमाता, डॉक्टर जी और गुरु जी के चित्रों से सुसज्जित वाहनों में संघ के संघचालक सवार थे।
संचलन प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्वयंसेवक सुबह 9:00 बजे से चित्रकूट धाम में एकत्र होकर प्रारंभ हो चुके थे। इसके बाद सभी को वाहिनी रचना में खड़ा किया गया इस रचना के पश्चात आरएसएस की प्रार्थना " नमस्ते सदा वत्सले " का गान हुआ ठीक 10:00 बजे संचलन प्रारंभ हुआ। इस संचालन में स्वयंसेवकों ने सिर्फ 1 घण्टे में 5 किलोमीटर का सफर तय किया। घोष की धुन पर सधे कदमों से स्वयंसेवक विभिन्न मार्गो से गुजरे जहाँ जगह जगह शहर वासियों ने संचलन का भव्य स्वागत किया।
जगह-जगह फूल बरसाये।
वही भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ द्वारा सदस्यों के साथ मिल कर आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की गई। व्यापार संघ ने बताया कि मार्केट से गुजर रहे आरएसएस के पथ संचलन पर सदस्यों ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की। जिसमें भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ केअजय अग्रवाल, प्रदीप सांखला, गिरधारी डागा, नवरत्न अजमेरा, प्रेम अग्रवाल, ओम जी अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सतीश लड्ढा, महावीर जांगिड़, अजय अग्रवाल, राहुल दरगड़, हनुमान अग्रवाल, अनिल जी पटवारी, पुरूषोतम शर्मा राकेश बाबेल बाल किशन जांगिड़ अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab