(भीलवाड़ा , लकी शर्मा)। भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने रात्रि के समय दुकान का ताला तोड़कर लाखो की नकदी चुराने वाले एक युवक को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि थाना प्रतापनगर क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय चंचल मिश्रा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त शहर देशराज गुर्जर के सुपरविजन में थाना प्रतापनगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा एवं अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने राहुल पिता स्व. कन्हैयालाल विश्नोई निवासी कोठारी मोहल्ला पुर, थाना भीलवाडा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि रमेश पिता भागूलाल प्रजापत कालेसरा निवासी पिसांगन जिला अजमेर निवासी हाल निवासी रामप्रसाद लढढानगर नर्बदा विहार के पिछे थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा ने 08.07.2023 को एक लिखित रिपोर्ट देते हुए कहा कि मेरी दुकान से दिनांक 27.06.2023 को रात्रि 10.00 से 11.00 बजे के बिच में अज्ञात व्यक्ति दुकान मे घुसकर अलमारी में रखे हुए 03 लाख रूपये चोरी करके ले गया। मेरी दुकान रामप्रसाद लढढानगर नर्बदा विहार के पिछे है। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान का शटर का ताला तोडकर चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की टीम ने लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं के घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किया मुखबीर सुचना का संकलन कर युवक को गिरफ्तार किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab