सुमित्रा देवी बाबू लाल काबरा माहेश्वरी भवन सभी जातियों के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा: बिरला
बरसते मेघमल्हार में ज्योतिष नगरी वासियों ने किया भव्य स्वागत सत्कार, गूंजे जय श्रीराम, जयमहेश, मोदी-मोदी के नारे ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्ठमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस कृष्णजन्माष्ठमी गुरुवार का ये दिन ज्योतिष नगरी कारोई वासियों के लिए हमेशा-हमेशा के लिए एक यादगार पल बन गया। ये मौका था देश की लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का ज्योतिष नगरी कारोई में आने और बरसते मेघमल्हार के बीच गुलाब पुष्प की पंखुडियों की बौछार के साथ कारोई वासियों ने जयश्रीराम, जयमहेश, मोदी-मोदी के नारों संग जोश-खरोश व उत्साह के साथ ढोल नगाड़े और बैंडबाजों की धुन पर शाही लाव लश्कर के साथ-साथ जनता के बीच कदमताल करते हुए अध्यक्ष बिरला को मंच तक पहुँचाने का। सुमित्रा देवी बाबू लाल काबरा माहेश्वरी सेवा संस्थान कारोई के लोकार्पण समारौह में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने उद्धबोधन में कहां की ये सेवा संस्थान एक नई दिशा देगा, एक नई प्रेरणा देगा साथ ही सभी जातियों के लोगों के लिए ये भवन बहुउपयोगी साबित होगा। बिरला ने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील स्तर पर सभी दानदाताओं को इसी तरीके से आगे आकर जन सहयोग करके सामुदायिक भवन, अस्पताल, प्याऊ, धर्मशाला, अन्न भण्डार इत्यादि बहुउपयोगी संस्थानों का निर्माण करना चाहिए क्यों कि ये हमारी पुरातन संस्कृति भी हैं। बिरला ने कहां की आजादी के बाद गांवों के विकास के लिए लोग सामूहिक रूप से बैठकर अपने कमाए हुए धन को जनसमाज में बहुउपयोगी सेवाओं में समर्पित करते आये हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकारें स्कूल नहीं बनाती थी, जब सरकारें अस्पताल नहीं बनाती थी, जब सरकारें सामुदायिक भवन नहीं बनाती थी तब इस तरह से गांवों के लोग अपने धन का सदुपयोग करते हुए समाज को समर्पित करते थे। ये कारोई का सामुदायिक भवन भी इसी तरह की एक मिशाल हैं जो सालोंसाल तक प्रेरणा देता रहेगा। बिरला ने संस्थान कमेटी के सदस्यों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में कमेटी के कई सदस्य मैंरे से मिलने 6 बार कोटा व नई दिल्ली आये। उसके बाद कई बार प्रोग्राम बने कई बार निरस्त हुए तब जाकर ये 7 सितंबर जन्माष्टमी का कार्यक्रम तय हुआ। बिरला ने अपने उद्धबोधन में देर से आने का कारण स्पस्ट करते हुए आमजन को कहां की लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद चार सालों में कभी किसी कार्यक्रम में लेट नहीं हुआ मगर ये मैंरा पहला कार्यक्रम हैं जिसमें मैं 5 घण्टे लेट हुआ और वो भी किसी व्यवधान के कारण। इसके बाद बिरला ने कहां की ये सेवा संस्थान केवल भवन नहीं इससे लोगों को सामुदायिक सुविधाएं मिलेगी और गांव में शहर जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी होगी। उन्होंने एक तंज में कहां की इस तरह के विकास कार्य सरकारें भी करवा सकती हैं मगर सरकार को नकद बांटने के बाद कुछ बचेगा तभी तो विकास करेगी जब सरकार नकद ही इतना बांट देगी तो फिर देश में विकास कैसे होगा ये एक चिंता का विषय हैं और सोचने वाली बात हैं। मेघमल्हार में बरसती बरसात के बीच खड़े समाजजन व ज्योतिष नगरी कारोई वासियों के प्रेम-प्यार को देख बिरला ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। और अंत में अपने उद्धबोधन में कहां की गांव के लोग अपने रोजगार के लिए भले ही दूर दराज बाहर कही भी जाकर धन कमाए मगर वो अपनी माटी से जुड़े रहकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर अपनी माटी पर विकास की लगन रखते हुए इस तरह के बहुउपयोगी कार्यो में अपना धन खर्च करते हैं जो कोई विरले परिवार या लोग ही कर सकते हैं। अपने 10 मिनिट के उद्धबोधन और 30 मिनिट समाजजनों के स्वागत सम्मान और उन्हें मोमेंटो भेंटकर सम्मानित करने के 45 मिनिट पश्चात अध्यक्ष बिरला सुमित्रा देवी बाबू लाल काबरा माहेश्वरी सेवा संस्थान का लोकार्पण करने कस्बे में स्थित हनुमानजी मन्दिर चैक पहुँचे। जहां पण्डित वासुदेव शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उनकी अगवानी की वही आकांक्षा सोमानी ने मस्तक तिलक लगा पुष्पगुच्छ भेंटकर बिरला का स्वागत किया। वही बतौर मुख्य अतिथि बिरला ने सर्व प्रथम मुख्य दरवाजे पर बंधा रिबिन खोला तद्पश्चात अंदर भगवान गजानंद जी महाराज व महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण पट्टिका से पर्दा हटाकर 3 करोड़ की लागत से बने सेवा संस्थान को आमजन के लिए समर्पित किया। इस लोकार्पण समारोह का मंच संचालन रमेश चन्द्र बहेडिया व डाँक्टर देवेन्द्र कुमावत ने किया तो कारोई उपनिरीक्षक हंसपाल सिंह मय जाप्ते और अन्य दलों ने सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया। जबकि इस समारोह को सफल बनाने में जगदीश काबरा, राधेश्याम मालीवाल, शंकर लाल बहेडिया व रामधन सोमानी सहित माहेश्वरी युवा टीम का योगदान रहा। नियत समय मे 5 घण्टा देरी से पहुँचे हालांकि अध्यक्ष बिरला का तय समय दोपहर 3 बजे का था और हेलीकॉह्रश्वटर से आने का था। परंतु कुछ कारणो के चलते वो अपने नियत समय से 5 घण्टा देरी से कारोई कार से पहुँचे। बहरहाल जनता ने फिर भी 5 घण्टे बिरला का इंतजार किया और बरसती बारिश में भी गुलाब पुष्पों से भव्य स्वागत सत्कार करते हुए उनके उद्धबोधन को तन्मयता के साथ सुनते हुए करतल ध्वनियों से बिरला का आभार प्रकट किया। समारोह को इन्होने किया सम्बोधित माहेश्वरी सेवा संस्थान कमेटी के मंत्री रामधन सोमानी ने बताया कि लोकार्पण समारौह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नई दिल्ली थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ने की। वही विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महामंत्री भाजपा दामोदर अग्रवाल, पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, स्थानीय विधायिका गायत्री कैलाश त्रिवेदी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाची, कार्यसमिती सदस्य महासभा कैलाश कोठारी, संयुक्त मंत्री महासभा जगदीश कोगटा, मुख्य भामाशाह बाबू लाल काबरा, जगदीश चन्द्र काबरा, प्रहलाद सोमानी ने समारोह को सम्बोधित किया। समारोह मे इन्होंने भी की शिरकत समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बिरला, उपाध्यक्ष सेवा सदन पुष्कर अनिल बागड़, उपाध्यक्ष शंकर मुन्द्रड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारू, प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश गटयाणी, जिलाध्यक्ष माहेष्वरी समाज अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, जिला उपाध्यक्ष रामराय सेठिया व रामकिशन सोनी, जिला मंत्री रमेशचन्द्र राठी, संयुक्त मंत्री रमेश बसेर, जिला चुनाव अधिकारी रतनलाल मण्डोवरा जिला अधिकारी, कार्यालय मंत्री देवेन्द्र सोमानी सहित नंदलाल गुर्जर, सरपंच भगवती लाल टेलर के साथ ही कारोई से 50 किलोमीटर क्षेत्र के 87 गांवों से पधारे आमंत्रित माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन एवं ज्योतिष नगरी कारोईवासियों सहित आसपास के गांवों से आये अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab