गुरला (बद्री लाल माली) गुरला :-करुणा अंतर्राष्ट्रीय चेन्नई के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां में संचालित करुणा क्लब के सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय विद्यालय में परिंदों की भूख -प्यास बुझाने के लिए परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ पीईईओ राकेश भंडिया के मुख्य आतिथ्य एवं व्याख्याता सतीश कुमार व्यास की अध्यक्षता तथा व्याख्याता कल्पना सक्सेना के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय परिसर में परिंडे और चुग्गा पात्र बांधकर उनमें दाना पानी डालकर किया| करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि ये 71 परिंडे स्थानीय पीईईओ क्षेत्र के भामाशाह शिक्षक विमल कुमार खटीक ,नीलम वर्मा ,दुर्गा छिपा ,नीलम त्रिपाठी, स्नेहलता वैष्णव के सहयोग से प्राप्त हुए हैं| और इनको आकर्षक, रंगीन बनाने का कार्य स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सतीश कुमार व्यास ने किया| करुणा क्लब सदस्य गांव में इच्छुक लोगों के घरों पर परिंडे व चुग्गा पात्र बांधकर उनकी नियमित सफाई कर दाना -पानी डालने का संकल्प दिलाएंगे| तथा सार्वजनिक स्थानों पर बांधे गए परिंडो की करुणा क्लब सदस्य स्वयं नियमित सफाई करेंगे व उनमें दाना पानी डालेंगे।इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के शिक्षक साथी व्याख्याता महावीर सुथार , अनिल कुमार व्यास,कुलदीप कुमार सैनी जगदीश चंद्र कुमावत ,शेर मोहम्मद, अनिता मित्तल ,सलमा बानू, ममता शर्मा सहित करुणा क्लब के सदस्य किशन जाट,सिमरन बानू, जिया खान, गोवर्धन जाट, आशीष ओझा,सहित कई छात्र छात्राउपस्थित रहे| करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने जीव दया के इस कार्य में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यों के लिए सहयोग देने का आग्रह किया| अशोक कुमार सेन करुणा क्लब प्रभारी रा.उ.मा. वि .लाम्बिया कलां(बनेड़ा)
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab