शाहपुरा@(किशन वैष्णव) विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में शाहपुरा कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व ग्रामीण छात्र संघ पार्टी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने थामा भाजपा का दामन।जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भारत के स्टार प्रचारक बुलडोजर बाबा आदित्यनाथ योगी की सभा में शामिल हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील शर्मा!दोनो का सभास्थल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा सनातन धर्म का काम करूंगा,सनातनी विचार है इसलिए भाजपा में शामिल हुआ।वही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने कहा की हिंदुत्व की सरकार है देशहित की पार्टी है!रामलला को लाए हैं।शर्मा का कहना है कि अगर किसी दल में रहकर जनता की सेवा नहीं हो सकती तो ये फैसला लेना पड़ा. बीजेपी देशहित और आने वाली पीढ़ियों के हित में काम कर रही है,ऐसे में मैं उसके साथ जुड़ गया हूं.!सुनील कुमार शर्मा शाहपुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं वही इन्होंने 2003 में जहाजपुर से लोकजन शक्ति पार्टी से विधायक का चुनाव भी लड़ा था।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab