भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) । वर्तमान में लगभग 2860 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 490 युवक व युवतियों के संबंध। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा जनवरी माह के प्रथम रविवार को 14वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम 1.00 बजे से 4.00 बजे तक माहेश्वरी भवन नागोरी गार्डन भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रहलाद राय लढ़ा, मंत्री जिला महेश सेवा निधि, राम राय सेठिया जिला उपाध्यक्ष, रमेश राठी जिला मंत्री, सुनील मूंदड़ा, श्रवण समदानी, ओम प्रकाश मालू, अशोक चांडक, सम्पत माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला सहित अन्य कई जिलों के समाजजनों ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, जयपुर, उदयपुर, कोटा, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद में भी शाखाएं प्रारंभ की गई है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। कार्यक्रम के अंत में श्रवण समदानी, सम्पत तोषनीवाल एंव अशोक चांडक ने सबका आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया। *अब तक हो चुके 706 युवक व युवतियों के संबंध* संपत माहेश्वरी ने बताया कि बायोडाटा अवलोकन केंद्र का शुभारंभ 7 अक्टूबर 2021 से माहेश्वरी भवन, नागौरी गार्डन, भीलवाड़ा में प्रारंभ किया गया था। जिसमें अब तक लगभग 706 युवक व युवतियों के संबंध हो चुके हैं। वर्तमान में लगभग 2843 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे गए हैं। जो प्रतिदिन तीन से चार बजे तक माहेश्वरी बंधुओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं तथा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को एक से चार बजे तक अवलोकन का विशेष कार्यक्रम होता है। जिसमें भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त बाहर से भी माहेश्वरी बंधु लाभान्वित हो रहे हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab