रायला ( लकी शर्मा)
शाहपुरा जिला प्रशासन के निर्देश पर बनेड़ा तहसील क्षेत्र के खातन खेड़ी गाँव में अवैध कोयला भट्ठों पर कार्रवाई शुरू हुई है। अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया,यहां नियमों को ताक पर रखकर कोयला भट्टों का संचालन किया जा रहा था. जिसके बाद बुधवार को प्रशानिक अधिकारी व पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में यह कार्यवाही को पूरा किया गया है। भजन लाल की सरकार बनने के बाद भाजपा के विधायक भी एक्शन मोड़ में दिखाई देने लगे है जिसके चलते सभी अधिकारियों को खुले मंच पर चैलेंज के साथ काम करने की हिदायत भी देते है। आपको ज्ञात है की शाहपुरा नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा ने बनेड़ा एसडीएम को भी अवैध ईंट के भट्ठों की कार्रवाई को जल्द पूरा करने की लताड़ लगाई थी।जिसके बाद तो मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि एसडीएम नेहा छिपा के समाज के लोग भी सड़को पर उतर कर ज्ञापन देकर उचित मांग कर रहे है इस मौके पर बनेड़ा एसडीएम नेहा छिपा, तहसीलदार गोपाल जीनगर,बनेड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह व रायला बनेड़ा सहित पुलिस लाइन का जाब्ता भी मौजूद रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab