आसींद/ग्रेट राजस्थान(परमवीर सिंह)। आसींद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन आसींद हुरडा क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह सांखला के सानिध्य में फीता काटकर हुआ विधायक जबर सिंह सांखला ने सोनोग्राफी मशीन का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि यह सोनोग्राफी मशीन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे लोगों को महंगे निजी अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी | विधायक ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है विधायक सांखला ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन के आ जाने के बाद इस मशीन से लोगों को सोनोग्राफी जांच के लिए दूर दराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा वहीं विधायक सांखला ने लोगों को इस मशीन का सदुपयोग करने का आह्वान किया | उन्होंने आश्वासन दिया की क्षैत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी |वही विधायक सांखला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |वही कार्यक्रम के दौरान विधायक जबर सिंह सांखला आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान एडवोकेट तेजवीर सिंह चुंडावत गोपाल सिंह चुंडावत उम्मेद सिंह चुंडावत भंवरलाल चौरडिया पार्षद कालू गुर्जर गिरधरपुरा सरपंच भवानी शंकर रावल, भाजपा आईटी सेल प्रभारी ऋतुराज सिंह सिसोदिया, पार्षद मूलचंद खटीक, श्रवण लाल साहू, जोंटी साहू, शिवराज अरोड़ा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा, भेरुलाल गुर्जर, शक्ति केंद्र बूथ संयोजक देवीलाल गुर्जर बड़ा खेड़ा, लीला वैष्णव कैलाश कंवर देथा,कार्यक्रम मे सीएचसी प्रभारी भंवरलाल शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर प्रीतम गुप्ता, नर्सिंग कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और क्षैत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab