शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी नवगठित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए माताजी का खेड़ा रोड़ पर भूमि का आरक्षण करने की मांग को लेकर जीव दया सेवा समिति की ओर से आज उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राजस्व मंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी व माताजी का खेड़ा सरपंच राजमल बंजारा की अगुवाई में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि माताजी का खेड़ा रोड़ पर बाईपास के पास स्थित सरकारी भूमि खसरा संख्या 2543 रकबा 78.68 हेक्टेयर को नवगठित जिला मुख्यालय पर बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए आरक्षित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि समूचे शाहपुरा के विकास होने के क्रम में मिनी सचिवालय का निर्माण इस भूमि पर होना चाहिए। इससे वहां के लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेगें तथा वहां पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। बाईपास, नेशनल हाईवे व मेगा हाइवे पर होने से दूरदराज से आने वाले लोगों को भी कोई असुविधा नहीं हो सकेगी। ऐसा होने पर क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा जो कि अब तक अछुता है। ज्ञापन देते समय पार्षद डा. ईशाक खां कायमखानी, पूर्व पार्षद रमेश वयास, सदीक खां, चांद खां, वजीर खां, शिवराज आचार्य, सत्यनारायण धाकड़, दिलखुश गुर्जर, अरबाज खां, सुरेश गुर्जर, अर्जुन सिंह, कल्याण रेगर, नारायण बंजारा, केशर खां, तेजपाल सिंह चैहान, बरकत खां कायमखानी, नजीर शेख, पप्पन खां आदि मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab