*सनातन धर्म का नही सहेंगे अपमान*
*संतो की अगुवाई में महामहिम के नाम दिया ज्ञापन।*
भीलवाड़ा। (धीरज कुमार शर्मा)।आज 5 सितंबर मंगलवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर किए गए प्रहार के विरोध में मेवाड़ के आक्रोशित संतों की अगुवाई में विरोध सभा का आयोजन एवं ज्ञापन दिया। मेवाड़ मण्डल के सभी साधु संतों ने अपने भक्तों को और संतो को मंगलवार को बजरंगी चौराहा, सूचना केंद्र पहुंचने का आग्रह किया है। वहां से सभी संतो के मार्गदर्शन में जिलाधीश कार्यालय की तरफ से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा कलेक्टर को महामहीम के नाम ज्ञापन दिया। संतों के आह्वान पर अपनी सनातन शक्ति की एकता का प्रदर्शन करने हेतु सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 11 बजे तक बंद रखे । ज्ञापन का कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् ही प्रतिष्ठान खोले । हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में दिनांक 4 सितंबर सोमवार को हुई बैठक में इस विरोध सभा एवं ज्ञापन की तयारियो को अंतिम चरण में पहुँचाया गया। जिसमे महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत श्री लक्ष्मणदास जी महाराज पंचमुखी दरबार, महंत श्री बाबूगिरी की संकट मोचन हनुमान मंदिर, महंत श्री बनवारी शरण जी काठिया बाबा, महंत श्री संतदास जी महाराज हाथीभाटा, महंत श्री रामदास की रामायणी संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर, महंत श्री मोहनशरण जी महाराज निम्बार्क आश्रम, महंत श्री जयराम दास जी महाराज अहिंसा सर्किल, पुजारी श्री मुरारी जी पंचमुखी बालाजी रिको एरिया, महंत गोपालदास जी निम्बार्क आश्रम सांगानेर, महंत दीपक पूरी जी नीलकंठ महादेव, माण्डल एवं सामाजिक, व्यापारिक व अनेक सनातनी संगठनों का सम्मिलित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab