गुरला बद्री लाल माली । गुरला:-दामाकाखैडा श्रीमद्भागवत कथा का मानव जीवन में बड़ा ही महत्व है। इस कथा का श्रवण करने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होने के साथ ही मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए। उक्त बातें सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक भेरूलाल तिवाड़ी.महाराज ने कही। कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासी आयोजित किया गया है। कहा कि श्रीमद् भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास पूजा-पाठ के लिए समय का अभाव हो गया है, जो कि सही नहीं है। प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इस कथा को सुनना, सुनाना और आयोजित करना, तीनों ही धर्म का कार्य है। उन्होने ईश्वर भक्ति और मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वास्तव में भक्ति क्या है। भक्त को निरंतर भगवान का स्मरण कीर्तन करना चाहिये। कहा कि भक्ति के दो पुत्र हैं ज्ञान और वैराग्य। गोपियों को सबसे बड़ा भक्त कहा गया है, क्योंकि उनको संसार में रहकर और सामाजिक बंधन के बाद भी कृष्ण के लिये भक्ति रही। इस रामचन्द्र नारायण भेरु नन्द राम लक्ष्मण जगदीश बंशी लाल कीर बाबु लाल लुहार वह समस्त ग्राम वासी रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab