भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)। श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा महा आरती के बाद हुआ विशाल भंडारा आयोजित, हजारों भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण हनुमान जन्मोत्सव को निकले लगभग 4 दिन हो चुके हैं मगर भीलवाड़ा जिले भर के लोगों में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साह अभी तक कम नहीं हुआ है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भीलवाड़ा शहर के भीत के बालाजी मंदिर में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। यही नहीं इस दौरान मंदिर के आसपास का क्षेत्र दीपावली की तरह सज गया और बालाजी महाराज के महा आरती करने के बाद एक भोजन प्रसादी (भंडारे) का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल के कार्यकताओं ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 10 वर्षों से यहां के भक्तों और नवयुवक मंडल द्वारा भजन संध्या भोजन प्रसादी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र को दिवाली की तरह विद्युत लाइटों से सजाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तों ने सुधीर पारीक के सानिध्य में हुए भजनों का आनंद लिया। यही नहीं हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी में श्रद्धालुओं और भक्तों ने भाग लिया है। विशाल भक्ति संध्या में उमड़े श्रद्धालु, भजनों पर झूमे जन-जन की आस्था के केंद्र माता अंजनी के लाडले वीर हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा आयोजित एक शाम भीत के बालाजी के नाम भजन संध्या में श्री बालाजी के भजनों पर भक्ति की रसधार बह उठी। श्रद्धालु देर रात तक झूमते गाते रहे। इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई। श्री बालाजी के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा दो दिवसिय आयोजनो ंके तहत शनिवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत व सुधीर पारीक ने बालाजी के एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते गाते रहे। भजनों पर कलाकारों ने भी जमकर तालियां बटोरी। भजन संध्या की शुरूआत हनुमान चालीसा और गणेश वंदना से की गई।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab