भीलवाड़ा (धीरज कुमार शर्मा )।
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद कोयले की भट्टी में जलाने की घटना ने लिया नया मोड़।
घटना स्थल से डेढ़ से दो किमी खेड़ा गाँव मे मिले बालिका के शव के अवशेष।
घटना के 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार। साथ ही अपराधियों की पत्नियां भी शामिल जो फिलहाल गिरफ्त से बाहर है।
आप को बतादे की घटना 2 अगस्त की है जहाँ एक नाबालिग लड़की अपने ही खेत पर बकरियों को चराने निकली थी। जहाँ दरिंदो ने अपनी हैवानियत के साथ बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। वहां उसे आरी से टुकड़े कर के क्षत विक्षत शव को घटना स्थल से 2 किमी दूर खेड़ा गांव के तालाब में फेंक दिया। लेकिन बालिका का हाथ घटना स्थल पर रह जाने के कारण उसे कोयले की भट्टी में डाल दिया। जहा बच्ची के हाथ के कड़े ओर चप्पल मिलने से आरोपी शीघ्र ही गिरफ्त में आ गए। यह थी घटना। एक नाबालिग बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने आई, दोपहर को उसकी मां तो घर लौट गयी लेकिन दोपहर बाद तक उसकी बच्ची घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने रिश्तेदारी व गांव में उसकी तलाशी की लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला। इसी दौरान तलाशी करते वक्त गांव के पास कालबेलिया समाज द्वारा लकडियां काटकर चार-पांच भट्टी बनाकर उसमें से कोयला बनाने का कार्य करते है, इसमें से एक भट्टी खुली हुई थी, उसमें से आग निकल रही थी। संदेह हुआ तो परिजनों ने तलाशी की तो भट्टी में नाबालिग बच्ची के हाथ का कडा मिला, जिससे उनका शक और बढ गया कि बच्ची को भट्टी में डालकर जलाया गया। इस पर परिजनों ने कोटडी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एडिशनल एसपी शाहपुरा किशोरी लाल, कोटडी डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई, थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर सहित अन्य जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहीं एफएसएल, डॉग स्क्वायड आदि टीम को मौके पर बुलाया गया था।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab