रायला से मुकेश चौधरी की रिपोर्ट रायला क्षेत्र के गांगलास ग्राम में बिजली बिल में 8000 से ऊपर बिल को देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए। उपभोक्ता का आरोप है कि पिछले बिल में विद्युत विभाग लाइनमैन मीटर रीडिंग लेने नहीं आया और अनुमान से ही मीटर रीडिंग लिख दी। जिसके चलते जून महीने का बिल शून्य आया वही अगस्त में विद्युत खपत 1120 यूनिट खर्च हो करके विद्युत बिल 8000 से ऊपर आया है। ऐसे में उपभोक्ता का आरोप है कि पिछले बिल के लिए मीटर रीडिंग सही ली होती तो इस बार एक साथ इतना बिजली बिल का भार नहीं पड़ता। साथ ठेकेदार की लापरवाही से किराणा दुकान पर बिजली के बिलों को पटककर चले जाते है जिस ग्राम वासियों को समय पर बिल नहीं मिल पाता है कई वर्षों से गांव वालों के हाथ में बिल देकर नहीं चला जाता है ठेकेदार अपनी मन मर्जी से दुकान ऊपर पटक कर चले जाता है ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab