रायला से लकी शर्मा के साथ बंटी दरगड की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिले बनाने की घोषणा की. इसके बाद से कहीं खुशी तो कहीं आक्रोश देखा जा रहा है.इसके चलते रायला ग्रामवासियों ने रायला ग्राम को भीलवाड़ा जिले से शाहपुरा जिले में जोड़ने पर गाव के मुख्य मार्ग पर नारेबाजी कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के चलते हुए मौके पर रायला पुलिस पहुंची है जहां सभी ग्राम वासियों से समझाइश का दौर जारी रहा। ग्रामवासियों का कहना है कि नया जिला मुख्यालय पर जाने के लिए भी हमे 3-3 बसे बदलनी पड़ेगी, रायला गांव नेशनल हाईवे से गुजर रहा है यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसके चलते रायला चिकित्सालय में पहुंचने पर जब इन्हें जिला मुख्यालय पर रेफर किया जाएगा तो रायला से जिला मुख्यालय शाहपुरा पहुंचने में काफी समय लगेगा इसके साथ ही सड़क के हालात भी काफी खराब है जिले में पहुचने के लिए काफी समय भी लगेगा इसका मुख्य कारण यह है कि रायला गांव शाहपुरा जिले के आखरी छोर पर है जिसके कारण मूलभूत सुविधाओं से हमारा गांव वंचित रहेगा। सभी ग्राम वासियो का कहना है कि हमे नए जिले में न जोड़ा जाए,ओर हमे भीलवाड़ा जिले में ही रखा जाए। ग्रामवासियो ने कहा कि जल्द से जल्द हमारे लिए उचित निर्णय लिया जाए अगर ऐसा नही होता है तो आगे विरोध प्रदर्शन बढ़ाया जाएगा। इस दौरान इरफान मोहम्मद, तरूण टांक,लोकेश सुवालका,राधेश्याम कोगटा,राकेश कोगटा,विनोद लड्ढा,अनिल कोगटा,आरिफ शेख़, सुरेश गुर्जर,पुखराज जाट,गोरधन माली,सुरेश तेली,पप्पी सेन,कैलाश जाट,कान्हा पारीक,फारूक मोहम्मद, मेहबूब खान, आदि सर्वसमाज के लोग मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab