भीलवाड़ा (धीरज कुमार शर्मा)। आज बहुजन समाज पार्टी की तत्वधान में भीलवाड़ा शहर की अजमेर रोड सुखाडिया सर्कल पर जिलेभर से कार्यकर्ता एकत्रित हुए है 11:30 से वाहन रैली विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिस पर बाबा साहब की के चित्र को माला अर्पण कर प्रारंभ की गई। रैली का मुख्य मार्ग अजमेर चौराया ,कृषि मंडी चौराहा, श्री गेस्ट हाउस ,ज्योतिबा फुले सर्कल होते हुए भीमगंज थाने के पास से मेन बाजार में होते हुए, रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर आम सभा को संबोधित किया गया इस सभा में जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा उर्फ (रमेश राणा) बाबासाहेब अंबेडकर ने दलित और पिछड़ों अल्पसंख्यक समाज का विकास कोई भी संगठन या संस्था नहीं कर सकती है। अगर आपका विकास हर क्षेत्र में भागीदारी चाहते हो तो राजनीति में हुक्मरान बनो। विधानसभा में अपना कब्जा करो और लोकसभा में अपना कब्जा करो।परंतु बिल्कुल इसके विपरीत हो रहा है ।हमारे बाबा साहब ने कमजोर वर्ग के लिए पानी पीने के अधिकार के लिए सत्याग्रह किया ।कमजोर वर्ग को मंदिरों में प्रवेश कराने के लिए काला का मंदिर में प्रवेश कराया। यह सब बाबा साहब ने वंचित वर्ग के लिए के लिए काम किया ।परंतु यहां बिल्कुल उल्टा हो रहा है ।बैरवा ने बताया कि हमारे बीच समाज में उनके द्वारा भेजे गए के चमचे हैं जो मुख्य पार्टियों को छोटे पद और छोटे लालच के लिए हमारे समाज को बेचने का काम करते हैं। इसीलिए हमारे आदमी लोग विधानसभा में लोकसभा पहुंचने से वंचित हो जाते हैं जो हमारे लोग लोकसभा में विधानसभा में पहुंचते हैं वह सिर्फ केवल एक रिमोट कंट्रोल की तरह काम करते हैं। जो उनकी पार्टी व उन लोगो के दिशा निर्देश के अनुसार चलते हैं। इसलिए मेरे भाइयों आपसे निवेदन है कि आप अपना अपना संगठन अपना प्रदर्शन न करके राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी का कार्य करें और बसपा को चुने आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की सरकार होगी ।इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हरिओम गोगरिया ,जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा (रमेश राणा) जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, जिला प्रभारी किशन लाल मथुरिया ,जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर,भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जोशी ,रामचंद्र आगूचा, BVF जिला संयोजक गोपाल बेरवा ,भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सोनी ,आशीष बारेशा, गौतम साहू, कोमल साहू, शहर अध्यक्ष रवि बलाई,कमलेश मेघवंशी ,यूनुस मोहम्मद ,ताराचंद बलाई,नीरज लोट ,आशीष लोट ,पवन बेरवा , शंकर बैरवा, बाबू लाल,युवराज बावरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab