भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)।
तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में करवाया भर्ती
भू-माफियाओं की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने की करी कोशिश।
विषाक्त प्रदांत का सेवन करने से पहले पार्षद ने बनाया खुद का वीडियो
जहा बीजेपी पार्षद!भू-माफियाओं की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की विषाक्त पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य करने से हालत बिगड़ने पर पार्षद को अस्पताल ले जाया गया. सोशल मीडिया पर भाजपा पार्षद ने विषाक्त सेवन करने से पहले एक वीडियो भी बनाकर वायरल किया है जिस वीडियो में दो प्रॉपर्टी डीलर और दो लड़के हैं पर आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड 50 के पार्षद उदय लाल तेली एमजी अस्पताल में भर्ती हैं। मामले का सूचना मिलने पर भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और हालचाल जानें वीडियो में बोले- भू-माफिया की बात नहीं मानी तो बेइज्जत किया पार्षद ने विषाक्त पदार्थ खाने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो में वे बोल रहे है- कुछ भू-माफिया की ओर से उन्हें धमकी और बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उनसे फर्जी पट्टे और स्ट्रिप ऑफ लेंड बनवाने की मांग की जा रही थी लेकिन उनकी बात को नहीं माना गया। आज सुबह सैलून जा रहा था, तब निर्मल भट्ट और कुछ लोगों ने गर्दन पकड़कर मारपीट की। लगातार परेशान करने और वार्डवासियों के सामने बेइज्जती से परेशान होकर विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। वीडियो में पार्षद ने प्रदीप सिंघवी ( प्रॉपर्टी डीलर ) भगत सेन (भाजपा नेता ) और उसके दो लड़कों, पर आरोप लगाया है। इन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पार्षद को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वही भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांड्या ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 50 के भाजपा पार्षद और आदर्शनगर निवासी उदयलाल पिता श्यामलाल तेली ने शनिवार को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पीछे कीटनाशक दवा का सेवन करने की सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल गई, लेकिन पार्षद तेली बयान देने की हालत में नहीं थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पार्षद तेली ने पूर्व में भगत सेन व प्रदीप सिंघवी पर धमकाने व उनकी छवि खराब करने की शिकायत दे चुके है, इस पर पुलिस ने पाबंदी की कार्रवाई की थी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab