*माहेश्वरी कुलदेवी गोत्र परिवारों का होगा जिला सम्मेलन: राधेश्याम सोमानी*
राधेश्याम सोमानी जिलाध्यक्ष, देवेन्द्र सोमानी जिला मंत्री, लक्ष्मी नारायण सोमानी को जिला कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा ।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) माहेश्वरी गोत्र की कुलदेवी बधर माता के भक्त गणों की रामस्नेही वाटिका भीलवाड़ा में वरिष्ठजन श्याम सुंदर सोमानी, राधा किशन सोमानी, कृष्ण गोपाल सोमानी व राधेश्याम सोमानी (पूर्व पार्षद) के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम वरिष्ठजनों द्वारा कुलदेवी बधर माता की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारंभ की गई जिसमे सर्व सम्मति से कुलदेवी बधर माता सेवा समिति भीलवाड़ा का गठन किया गया और सभी की सहमति से जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी (पूर्व पार्षद), जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी (पथिक नगर), जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमानी ( संजय कॉलोनी) एंव जगदीश प्रसाद सोमानी (सुभाष नगर), श्यामसुंदर सोमानी (चंद्रशेखर आजाद नगर) व राधा किशन सोमानी (शास्त्री नगर) को संरक्षक बनाया गया। शेष कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन किया जाएगा। जिला सचिव देवेन्द्र सोमानी ने राष्ट्रीय ट्रस्ट की जानकारी देते हुए बताया कि सोमानी, छापरवाल, गदिया, हिंगड़, बिल्या, बागड़ी, मर्दा, थिरानी, दुजारी, परसावत, मैलानी, मेहनानी, कसेरा व मक्कड़ गौत्र माहेश्वरी परिवारों की कुलदेवी बधर माता गांव कानड खेड़ा की ऊंची पहाड़ी पर बिराजमान है। जो कि चित्तौड़गढ़ जिले में भोपाल सागर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर ताणा गांव के पास है जो माहेश्वरी गोत्र परिवारों का आस्था का केन्र्द है। आजाद नगर निवासी बद्रीलाल सोमानी ने बताया की राष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा 9 बीघा जमीन पर भव्य भक्त निवास का निर्माण करवाया जाएगा, इस हेतु पिछले वर्ष 2 नवंबर को भूमि पूजन किया जा चुका है और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सरंक्षक श्यामसुंदर सोमानी, राधा किशन सोमानी ने भी विचार व्यक्त किए। अंत मे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने सभी का आभार प्रकट किया। 29 अक्टूबर को भीलवाड़ा में होगा जिला सम्मेलन नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि सभी के द्वारा दी गई सहमति के अनुसार 29 अक्टूबर को भीलवाड़ा में प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा भजन माला व मातारानी का प्रसाद के आयोजन के रूप में जिला सम्मेलन होगा, जिसकी अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। विभिन्न समितियां का गठन कर दायित्व सोंपा जाएगा। बैठक में ये रहे उपस्थित बैठक में दिलीप सोमानी (अंसल सिटी), कृष्ण गोपाल सोमानी (बसंत विहार), अनिल कुमार सोमानी (तिलक नगर), भागचंद सोमानी (वैभव नगर), मुकेश सोमानी (आरसी व्यास), गोवर्धन लाल जी सोमानी (बाबा धाम), महावीर प्रसाद सोमानी (शास्त्री नगर), प्रभात सोमानी (सुभाष नगर), महेश सोमानी (मानवी टेन्ट), ओमप्रकाश सोमानी (शास्त्री नगर), श्रीमती जतन हिंगड़ (संजय कॉलोनी), राम सहाय सोमानी (तिलक नगर), तनुज सोमानी (संजय कॉलोनी), राम प्रकाश सोमानी (संजय कॉलोनी) कैलाश सोमानी (सुभाष नगर), अरुण सोमानी (भोपालगंज), सत्यनारायण सोमानी (आजादनगर), दिनेश कुमार सोमानी (आजाद नगर) कैलाश चन्द्र सोमानी (आजाद नगर), कमलेश सोमानी (आरसी व्यास), गोपाल लाल सोमानी (आरसी व्यास), भेरूलाल सोमानी (शास्त्री नगर), अनिल सोमानी (शास्त्री नगर), राजमल सोमानी (आजाद नगर), सुरेन्द्र हिंगड़ (माणिक्य नगर), राकेश सोमानी (माणिक्य नगर), गोपाल सोमानी (भीत के बालाजी), अभिषेक सोमानी (गांधीनगर), अशोक सोमानी (संजय कॉलोनी), बद्री लाल सोमानी (आजाद नगर), महेश सोमानी (संजय कॉलोनी), बृजमोहन सोमानी (भोपालगंज), अभिषेक सोमानी (संजय कॉलोनी), शुभम सोमानी (संजय कॉलोनी) आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab