सीता देवी के निलंबन के बाद उप शासन सचिव ने जारी किए आदेश
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पंचायत समिति जहाजपुर में मंगलवार को कौशल शर्मा ने प्रधान पद का पदभार ग्रहण किया। शर्मा वार्ड 13 से पंचायत समिति की सदस्य हैं और पूर्व शक्करगढ़ सरपंच एवं भाजपा नेता किशोर शर्मा की पत्नी है। सोमवार देर शाम पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव संतोष कुमार गोयल ने एक आदेश जारी कर उन्हें पंचायत समिति का प्रधान नियुक्त किया था। इसके बाद आज मंगलवार को उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जहाजपुर विधायक गोपी मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा और भगवा झंडे लहराये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और विधायक गोपी मीणा को कंधों पर उठा लिया। कौशल शर्मा वार्ड नंबर 13 से पंचायत समिति की सदस्य है एवं पुर्व शक्करगढ़ सरपंच एवं भाजपा नेता किशोर शर्मा की पत्नी हैं, 2020 में पहली बार कांग्रेस के सिंबल पर पंचायत समिति की सदस्य चुनी गई थी। शर्मा बारहवीं क्लास पास है। इनके एक बेटा है, जो पुणे में अकाउंटेंट है।
प्रधान सीता देवी को किया था निलंबित
गौरतलब है कि 5 जुलाई को राज्य सरकार ने पंचायत समिति की नियमित बैठकें नही बुलाने, समितियों का गठन नही करने की अनियमितताओं को लेकर प्रधान सीता देवी गुर्जर को निलंबित कर दिया था। निलंबन के साथ ही कांग्रेस ने कोटडी जहाजपुर, बनेड़ा, आसींद में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया था।
पदभार के दौरान ये रहे मौजूद
इस दौरान कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, चेयरमैन नरेश मीणा, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, भाजपा नेता राकेश पत्रिया, जमना लाल डिडवानिया, कैलाश टेपण, अमित गुर्जर, मोहित मीणा, सुरेंद्र मीणा, कमल बांगड़, भंवर टांक, अरविंद भुवालिया, महेंद्र खटीक, नंद भंवर सिंह, अशोक शर्मा सहित पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab