घर में जब तक योग नहीं तब तक नहीं लगाए भोग : स्वामी परमार्थदेव
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पतंजलि योग पीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ से स्वामी रामदेव के परम शिष्य व मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉक्टर स्वामी परमार्थदेव का त्रिदिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर दूसरे दिन सोमवार को भी मेवाड़ मिल परिसर में जारी रहा। शिविर में योग का अभ्यास कराते हुए परमार्थ देव महाराज ने कहा कि आहार संतुलन से उम्र में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति अपने आपको तरोताजा महसूस करता है। योग करने वाला ही निरोगी बनेगा। फास्ट फूड से शरीर में जंग लगता है। दूषित विचार हमारे साथ-साथ परिवार जनों के जीवन में भी तूफान लाता है। हमें नियमित योग को करना है। असंतुलित आहार का सेवन नहीं करना है। यह व्याधि लाने वाला होता है। नियमित योग करते हुए संतुलित आहार लेने से हमारा जीवन सुखमय बनेगा निरोगी बनेगा। घर में जब तक योग नहीं करते तब तक भोग नहीं लगना चाहिए। हमें निरोगी जीवन के लिए योग को हर हाल में अपनाना होगा। सही तरीके से योग करने से हम निरोगी रह पाएंगे। राज्य मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार माचरा ने बताया कि यज्ञ के साथ चल रहे शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के माध्यम से स्वामी परमार्थदेव ने सभी योग साधकों को रोगानुसार योग व समन्वित योगाभ्यास आसन के साथ प्राणायाम,बीमारियों के अनुसार योग गतिविधी, आहार विज्ञान, सुबह से लेकर शाम तक जीवन गतिविधी के बारे में जानकारी दी। दूसरे दिन शिविर में सैकड़ों की संख्या में योग साधक भाई बहनों ने भाग लिया। इंटीग्रेटेड योग अभ्यास में आसन के साथ प्राणायाम, एक्यूप्रेशर के साथ प्राणायाम का अभ्यास, मुद्रा के साथ आसन करना भी सिखाया गया। योगासन से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कैसे हो उसका तरीका बताया गया। दूसरे दिन भुजंगासन, शलभासन, योग मुद्रासन, मंडूकासन, तिर्यक ताड़ासन, योगिक जॉगिंग, सूर्यनमस्कर, चंद्रासन, कपालभाति, प्राणायाम में भ्रामरी, उदगिथ अनुलोम विलोम इत्यादि करवाए गए। शिविर में गायत्री परिवार के प्रेम शंकर पुरोहित, महावीर वैष्णव, पृथ्वीराज, मांगीलाल, प्रेम पुरोहित, योगेंद्र सक्सेना, सुशील डांगी, राजेंद्र गोखरू, हेमाराम, पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी समदरसिंह, पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी करनाराम जवलिया, युवा भारत प्रभारी नरेंद्र आस्था, पीकेएसएस सह राज्य प्रभारी हुकमाराम, सोशल मीडिया सह राजस्थान प्रभारी प्रमोद कुमार माचरा, महिला पतंजलि राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी व सह प्रभारी शारदा, युवा सह संयोजक विक्रम आंजणा, भारत स्वाभिमान सह प्रभारी मदन मोहन, कार्यालय प्रबंधक मांगीलाल जैलिया, प्रभारी रामजी, भीलवाड़ा जिला प्रभारी भंवरलाल, भीमाराम आदि सेवाएं दे रहे हैं। कैलाश डाड, रजनीकांत आचार्य, गोविंद प्रसाद सोडानी भी पूरा सहयोग कर रहे है। शिविर 9 मई को भी सुबह 5 से 7 बजे तक चलेगा। योग ऋषि रामदेव के शिविर को लेकर राज्य स्तरीय बैठक आज कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि योग ऋषि रामदेव महाराज के भीलवाड़ा में होने वाले विशाल योग शिविर को लेकर 9 मई मंगलवार को सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक आदित्य विहार तेरापंथ नगर में विशाल राज्य स्तरीय बैठक स्वामी परमार्थ देव महाराज के सानिध्य में होगी। बैठक में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। स्वामी परमार्थदेवने एनसीसी कैडेट्स को दिलाया नियमित योग करने का संकल्प भीलवाड़ा में प्रवासरत योग ऋषि रामदेव के अनुयायी स्वामी परमार्थ देव महाराज ने सोमवार को राजेंद्र मार्ग रोड स्थित एनसीसी कैंपस में पहुंचकर वहां एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स अपने विशिष्ट कार्य के चलते बिल्कुल फिट रहते हैं लेकिन उन्हें पूर्ण रूप से निरोगी रहने के लिए कम से कम 5 योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। स्वामी परमार्थ देव ने सभी एनसीसी कैडेट्स को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया। इस मौके लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेन्द्र शर्मा ने स्वामी परमार्थ देव महाराज का स्वागत अभिनंदन किया और भीलवाड़ा प्रवास के दौरान आमजन को योग से निरोग रहने के गुर सिखाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्वामी जी के साथ केसी तोतला, कांतिभाई जैन सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab