अपराधी बेलगाम, महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित है, ना एंबुलेंस में -जोशी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी वाहन रैली से पहुंचे पद ग्रहण समारोह ।
भीलवाड़ा 5 अगस्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज अपराधिक घटनाओं के कारण राजस्थान रोजाना शर्मसार हो रहा है राजस्थान में अपराधी बेलगाम हो गए हैं आज राजस्थान में महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित है और ना ही एंबुलेंस मे सुरक्षित उन्होंने कहा कि बजरी का डंपर जाता है तो पुलिस जाग जाती है लेकिन एक बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो पुलिस सोई रहती है जोशी ने भीलवाड़ा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भीलवाड़ा की घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है भीलवाड़ा में बलात्कार के बाद एक मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया भीलवाड़ा में ही स्टांप पेपर पर बच्चों को बेचने की घटनाएं सामने आई और जब पुलिस से सहायता मांगी जाती है तो बदले में हंस मत मांगी जाती है कितने दुख की बात है कि महिलाओं पर अत्याचार होता है और उसके बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री कहता है कि 65 परसेंट बलात्कार की घटनाएं जुठी है तो प्रदेश का सिर शर्म से झुक जाता है गंगानगर में कर्ज माफी नहीं होने पर 6 किसानों ने आत्महत्या कर दी इसका कौन जिम्मेदार है? यह बात जोशी ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जोशी को भदाली खेड़ा से भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जुलूस के रूप में वाहन रैली से सुखाडिया सर्कल होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे पदभार ग्रहण समारोह में शहर के मुख्य संतों महात्माओं बाबू गिरी महाराज, बनवारी शरण काटीया वाला महाराज,सीताराम त्रिपाठी गोपाल दास महाराज मोहन शरण शास्त्री आशुतोष शर्मा का सानिध्य आशीर्वाद भी मिला भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सोच सकता था कि देश में एक गरीब आदमी का बैंक खाता भी हो सकता है कौन सोच सकता था कि गरीबों के घर में भी आधुनिक शौचालय हो सकता है आज हर गांव में सामुदायिक शौचालय भगवान हर घर बिजली हर घर नल भारत माला की योजना ,उज्जवला ,गैस योजना ,मुद्रा योजना आयुष्मान भारत योजना, ₹12 और ₹20 में जीवन बीमा ,बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा धारा 370 को हटाना और राम मंदिर निर्माण श्री नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों में सम्मिलित है श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वह कर दिखाया जो कांग्रेस की सरकार पिछले 70 सालों में नहीं कर पाई श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान कल्याण के लिए दिन-रात काम किया और देश की किसान की कमाई को दोगुना करके दिखाया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आने वाले दिनों में मेरी माटी मेरा अभिमान का महिला मोर्चा द्वारा कमल सखी यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जोशी ने सभी को हाथ खड़े कर कर कहां कि हम यह संकल्प ले कि इस शासन और अत्याचारी सरकार को इस विधानसभा चुनाव में हटा कर ही दम लेंगे इससे पहले समारोह में द्वीप प्रज्वलन किया गया नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को जिला कार्यालय जिलाध्यक्ष चेंबर में पदभार ग्रहण विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कराया गया इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बेहेड़िया, संभाग अभियान सहप्रभारी अतर सिंह भड़ाना, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी , जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी, कालू लाल गुर्जर,विट्ठल शंकर अवस्थी ,लादू लाल तेली गोपी मीणा ,जबर सिंह सांखला, बरजी बाई भील,बालू राम चौधरी, रामलाल गुर्जर, लक्ष्मी नारायण डाड,राकेश पाठक ,योगेंद्र शर्मा बद्री प्रसाद गुरुजी, राजकुमार आचलीया, राम लाल योगी मंचासीन थे, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के उद्बोधन से पूर्व सीताराम त्रिपाठी ने शंखनाद किया,भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा के पूर्व वर्तमान जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला पदाधिकारी सभी 7 मोर्चा सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र बूथ के पदाधिकारी भीलवाड़ा के सातों विधानसभाओं के हजारों की संख्या में इस विशाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें भीलवाड़ा शहर के प्रमुख संतो के लिए अलग से मंच बनाया गया जहां पर संत विराजमान प्रमुख चौराहों व भाजपा कार्यालय के आसपास सैकड़ों की संख्या में भाजपा के झंडे लगाएं गये भाजपा कार्यालय मे विशेष आकर्षक रंगोली नरेंद्र मोदी की बनाई गई ,कार्यकर्ताओं में पदभार ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए जबरदस्त जोश उत्साह देखा गया पहली बार पदभार ग्रहण समारोह इतने विशाल स्वरूप में विशाल संख्या में आयोजित हुआ *जिला कार्यालय पर जोशी ने विशाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया* युवा मोर्चा द्वारा भदाली खेड़ा चौराहे से विशाल वाहन रैली के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को भाजपा कार्यालय लाया गया आई टी, ओ बी सी मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने अवलोकन किया जिसमें इससे पूर्व छात्र मोर्चा एवं विधानसभा अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों ने प्रदेशाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया समारोह का संचालन वेद प्रकाश खटीक एवं बाबूलाल टाक ने किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab