ग्राम पंचायत सहित 7 राजस्व गांवों में मुख्य जगह लगाई 100 कुर्सियां।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के खामोर गांव में महिला सरपंच विजय भंवर राठौड़ ने विकास को लेकर ग्रामवासियों के हित में कदम उठाते हुए गांव के सार्वजनिक स्थानों मंदिर परिसर सहित आमजन के बैठने उठने की जगह पर अलग अलग जगह बैठने हेतु व्यवस्थित कुर्सियां (ब्रेंचे)लगाई गई।समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़ ने बताया की ग्राम पंचायत क्षेत्र में तेजाजी चोक,स्कूल बस स्टेंड,डेयरी चौराहा,करेसिया खेड़ा, ढाणी,बहका खेड़ा, भोमा महाराज की छतरी,देवनारायण मंदिर प्रांगण,अस्पताल,ग्राम पंचायत सहित सार्वजनिक स्थानों पर तकरीबन 100 ब्रेंच लगाई गई।ग्रामीणों का कहना है की गांव के 7 राजस्व गांवों में जगह जगह ब्रेच (कुर्सियां)लगाई गई जिससे आमजन को बैठने की सुविधा मिलेगी वही गांव में पहली बार इस प्रकार की सुविधा महिला सरपंच द्वारा की गई है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab