श्री महेश सेवा समिति कार्य की सराहना की भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) कॉमनवेल्थ गेम्स एवं एशियाई खेलो मे स्वर्ण पदक विजेता पीएन प्रकाश ने श्री महेश सेवा समिति द्वारा बनाया जा रहा महेश स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम का अवलोकन किया। एंव साथ ही समिति के कार्य की सराहना की। शूटिंग में 2016 ओलिंपिन एवं अर्जुन अवार्ड विजेता कर्नाटका के प्रकाश नंजप्पा ने बताया कि भीलवाड़ा वासियो के लिए एक ही जगह पर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिमनास्तिक, स्क्वाश, बास्केटबॉल, बॉक्स क्रिकेट, बॉक्सिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस, जिम, स्केटिंग, वॉलीबॉल सभी खेल एक ही जगह होने से सारे खेलो मे भीलवाड़ा से नई प्रतिभा उभर कर आएगी। भीलवाड़ा मे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तैयार हो सके इसलिए पीएन प्रकाश ने महेश स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम मे शूटिंग रेंज में अमन सोनी के साथ सेवाएं प्रदान करेंगे। इसका फायदा शहर के सभी खेल प्रेमियों को होगा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नारानीवाल, सचिव राजेंद्र कचैलिया उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab