भीलवाड़ा, 11 जनवरी। भीलवाड़ा महोत्सव 12 जनवरी से 14 जनवरी तक जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 14 जनवरी को भीलवाड़ा लोकल टेलेंट हंट में एकल गायन, वादन, नृत्य, मिमिक्री व स्टेण्ड अप कोमेडी प्रतियोगिताएं राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में प्रातः 11 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नेहा छीपा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में पंजीयन 14 जनवरी तक किये जा सकते है, यद्यपि प्रतियोगिता स्थल पर भी तत्काल पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये आवश्यक रूप से पूर्व में ही पंजीयन कराकर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर ले। पंजीयन आवेदन वाट्सएप नम्बर 9928304747 पर किए जा रहे है। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य होगा। गायन,वादन,नृत्य विधा के प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति के लिए आवश्यक सामग्री यथा वाद्य यंत्र इत्यादि स्वयं साथ लानी होगी। गायन एवं नृत्य विधा में दो आयु वर्ग यथा 15 वर्ष तक एवं 15 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग है। सभी प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए अधिकतम 3 मिनट का समय दिया जाएगा। सभी प्रतिभागी अपने प्रदर्शन में कार्यक्रम की गरिमा का विशेष ध्यान रखे। साथ ही उन्होंने जिले के सभी स्थानीय कलाकारों से अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भाग लेकर सफल बनाने का निवेदन किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab