हर उम्र के व्यक्ति को सीख मिलने के साथ ही उसका होगा भरपूर मनोरंजन : गोविंद प्रसाद सोडानी भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से हास्य, संगीत, पारिवारिक और सामाजिक संदेश देने वाले नाटक घर एक मंदिर का 6 मई को रोडवेज स्टैंड के पास महेश शिक्षा सदन में शाम 7 बजे मंचन होगा। इसे लेकर गुरुवार देर रात मुम्बई से कलाकार भीलवाड़ा पहुंच गए जिनकी शुक्रवार को रिहर्सल शुरू हुई। कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत आचार्य एवं संयोजक अरुण बाहेती व सहसंयोजक प्रदीप चैधरी ने शुक्रवार शाम होटल रॉयल एम्बेसी में आयोजित प्रेस वार्ता बताया कि इस नाट्य मंचन में अध्यक्ष एनबीजीएससी के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रसेन जैन, मुख्य अतिथि संदीप हुंडई के गोपाल राठी, विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजनल चेयरमैन डीडी शर्मा, उत्तर पश्चिम रीजनल महासचिव त्रिभुवन शर्मा, राधे-राधे फाउंडेशन की रेणु देवी मानसिंहका, सांवरिया सिन्थेटिक के कमल कंदोई, भाविप राष्ट्रीय रीजनल संयुक्त महामंत्री विनोद हाड़ा, भारत विकास परिषद महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष एवं घर एक मंदिर के सूत्रधार भीमसेन गोयल मुम्बई और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश भाई, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के योग निदेशक व बाबा रामदेव के अनुयायी स्वामी परमार्थ देव होंगे। इस नाट्य मंचन में मुंबई के सिनेमा व टीवी धारावाहिकों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे करीब 16 कलाकारों की टीम घर एक मंदिर नाटक की प्रस्तुति देंगे। शहर में पहली बार पारिवारिक व ज्वलंत मुद्दों पर आधारित इस मार्मिक नाटक के मंचन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि नाटक मंचन का जिम्मा भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत और भीलवाड़ा शहर की आजाद, प्रताप, विवेकानंद, शिवाजी और सुभाष शाखाओं ने लिया है जो संस्कार प्रकल्प के तहत नाटक का मंचन करा रही है। नाटक घर एक मंदिर के लेखक निर्देशक एवं एक्टर मुंबई के जुगल के नायक है जो कई फिल्मों टीवी सीरियलों का भी निर्देशन कर चुके हैं। नाटक में मुख्य भूमिका टीवी सीरियल अफसर बिटिया की अदाकारा मिताली नाग जो घर परिवार की बहू का किरदार निभाएगी। यह एक ऐसा नाटक है इसमें हर उम्र के व्यक्ति को सीख मिलने के साथ ही उसका भरपूर मनोरंजन होगा। नाटक में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार सामाजिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावनाओं के साथ परिवार में रहना है। नई नई बहू आती है तो उसके हावभाव चाल चलन आदि को दिशा देने का काम करके दादा-दादी द्वारा करते दिखाया जाएगा। नाटक दिखाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा स्कूलों में संपर्क किया जा रहा है। निर्माता-निर्देशक जुगल के नायक द्वारा लिखित नाटक घर एक मंदिर के मंचन में मुंबई के 16 पुरुष व महिला कलाकार भूमिका निभाएंगे। इनमें टीवी अदाकारा मिताली नाग के साथ ही फिल्म सत्या-2, 2611 व टीवी शो बालिका वधु की कलाकार शर्मिला डे, मॉडल ज्योति सिंह, नम्रता, टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में काम कर चुकी, राजस्थानी फिल्मों की अदाकारा आशा देवासी, एक्टर-डायरेक्टर शैलेंद्र सेन आदि कलाकार नाट्य मंचन में भूमिका निभाएंगे। नाटक के मंचन से पहले कलाकारों द्वारा एक साथ वंदेमातरम का गायन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों में प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, पंकज अग्रवाल सहित पांचों शाखाओं के पदाधिकारी जूट हुए हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab