(मुकेश चौधरी)रायला क्षेत्र के कालियास पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांव के संग अभियान महंगाई राहत शिविर उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा तहसीलदार भंवर लाल सेन सरपंच शक्ति सिंह चुंडावत की उपस्थिति में आयोजित हुआ शिविर में कोयली देवी पत्नी चुन्नी लाल जाट 65 वर्षीय लकवे रोग से ग्रसित होने पर फिंगरप्रिंट नहीं आना आंखों की पुतली का स्केनर ना होने से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था छात्रावास अधीक्षक दिनेश गोस्वामी द्वारा उनके घर जाकर पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाया गया अब उसको मिलेगा पेंशन का लाभ वही संगीता देवी तेली 5 वर्ष से अपने पति से अलग रह रही है पति ने दूसरा विवाह कर लिया उन्होंने अपनी पीड़ा शिविर प्रभारी सीपी वर्मा को बताई इस पर अधिकारियों ने हाथों हाथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र दिया गया अब संगीता तेली की पेंशन शुरू होने के बाद दोनों लड़के को पालनहार योजना का भी लाभ मिल सकेगा अभी यह सिलाई के माध्यम से अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही है गोदू चमार 10 वर्ष से दोनों पैरों में तकलीफ होने से सरकार की 8 योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिलाया हीरू देवी बलाई को भी 8 योजनाओं का लाभ मिला शिविर में कंप्यूटर की कमी होने से महिलाओं पुरुषों की भीड़ भाड़ रही ग्रामीणों ने कालियास से जोधड़ास जाने वाली सड़क मार्ग के पेच वर्क अंग्रेजी बबूल हटाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab