भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंचकर लाभार्थियों से करेंगे संवाद केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी की मन की बात का 110 एपिसोड सुना।
आसींद/ग्रेट राजस्थान(परमवीर सिंह)। विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला आसींद नगर के केशव वाटिका में आयोजित हुआ। जहाँ पर भाजपा सरकार द्वारा नमो ऐप विकसित भारत एंबेसडर एव लाभार्थी योजना की संयुक्त कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110 वी मन की बात सुनी इसके बाद कार्यक्रम में नमो ऐप एवं लाभार्थी कार्यशाला आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि लोकसभा चुनाव के आसींद विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार तलाईच, अध्यक्षता जिलामहमत्री भगवती प्रसाद शर्मा ने की। विधानसभा प्रभारी अशोक तलाईच आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कसने की बात कही एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता पहुंचने की बात कही। जिला महामंत्री भगवती प्रसाद शर्मा ने आगामी संगठन आत्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने की बात रखी।
बैठक को नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सेन पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत गोविंद सिंह चुंडावत मंडल के प्रभारी नरेश कुमार सांड नरेंद्र सोनी, परसराम सोनी, नेमीचंद, मंडल अध्यक्ष बदनोर राजेंद्र सिंह रावत, आसींद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर ने सरेड़ी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मुगंड ने स्वागत उद्बोधन दिया आसींद नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तँवर ने सभी का आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन भाजपा महामंत्री सरवन लाल साहू व जगदीश गर्ग ने किया। इस मोके पर राजेंद्र चौधरी महिला मोर्चा कैलाश कंवर नगर मंत्री लीला देवी वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष शिवराज अरोड़ा, पूर्व जिला मंत्री गोपाल सिंह चुंडावत मेवाराम गुर्जर गुलाबचंद रेबारी शंभू लाल गुर्जर श्रवण लाल गुर्जर संग्राम सिंह चुंडावत सत्यनारायण छीपा सुरेश पारीक संदीप सोनवा गोपाल साहू शांतिलाल गुर्जर प्रेमनाथ योगी चुन्नीलाल खटीक पूनम सिंह रावत पहलाद राय शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ अबकी बार 400पार एवं एक बार फिर से मोदी सरकार लगे नारे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab