(रायला लकी शर्मा की रिपोर्ट)
ककरोलिया घाटी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला की टीम ओर शाहपुरा ब्लॉक की टीम का कबड्डी का फाइनल मैच आयोजीत हुआ। जिसमे रायला की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की टीम ने चैंपियनशिप विजय प्राप्त की। दोनों टीम ने काफी संघर्ष करते हुए फाइनल मुकाबले में चैंपियनशिप रायला की सरकारी स्कूल के नाम की। सभी खिलाड़ियों को समस्त ग्राम वासियों ने बधाई दी। वही ग्रामवासियों ने भी इस मैच का पूरा आनंद लाभ उठाया। खेल कार्यक्रम का माइक संचालन ककरोलिया घाटी के अंबालाल जाट ने क़िया व शारीरिक शिक्षक शिवराज खटीक को सफल संचालन हेतु इनके सराहनीय कार्य के चलते ग्राम वासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर रायला कप्तान नितेश जाट पवन जाट राहुल जाट रवि माली नितेश जाट का खेल काफी सराहनीय रहा।। इस मौके पर लोटियास की सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार सांमरिया व रायला सरपंच पति जगदीश जाट की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की घोषणा की इस मौके पर बनवारी लाल जाट राम चंद्र जाट मनीष राठी छीतर रेगर भैरूलाल जाट प्रेमलाल जाट राहुल जाट अनुराग अकरम खान तोहिद मोहम्मद प्रिंस सैन विकास जाट सहित कई खिलाडी मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab