गंभीर बीमारियों के बारे में दी जानकारी।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नगर माहेश्वरी महिला संस्थान ने महिलाओं के लिए गंभीर स्त्री रोगों की सरल पारंपरिक चिकित्सा केसे करे को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया। नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि संस्थान ने महिलाओं में होने वाले गंभीर रोगों की सरल पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित इस सेमिनार में स्पीकरों में प्रमुख स्वास्थ्य वैज्ञानिक, उत्तमजी माहेश्वरी (मुंबई), और डॉ. श्रीमती संगीता काबरा (गायनोकोलाजिस्ट), को आमंत्रित किया। इस सेमिनार में सभी महिलाओं को गंभीर स्त्री रोगों के बारे में जानकारी और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में अधिक जानने का मौका मिला। इस सेमिनार में स्वास्थ्य वैज्ञानिक उत्तम माहेश्वरी ने प्रकृति द्वारा प्रदत्त वरदान के रूप में उपहार, शुगर का घरेलू इलाज विज्ञान क्या है इन सभी को बारीकी से समझाया और मासिक धर्म के समय क्या ख़ाना चाहिये क्या नहीं ख़ाना चाहिये घरेलू इलाज बताए। गायनकोलाजिस्ट डॉ. संगीता काबरा ने महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़े कई समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जैसे कि तेज दर्द, अत्यधिक रक्त स्राव, अत्यल्प रक्त स्राव, अनियमित मासिक, आदि। दी विभिन्न जानकारियां सेमिनार में स्त्री रोगों जैसे प्रदर रोग, गांठ-सिस्ट, हॉर्मोनल असंतुलन, पीसीओडी-पीसीओएस (PCOD-PCOS), एंडोमेट्रियोसिस, फाइब्रॉइड्स, मेनोपॉज़, बंध्यत्व, स्तन की गांठ, कैंसर, मोटापा सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी। ये रही मौजूद नगर सचिव, सोनल माहेश्वरी ने बताया कि इस सेमिनार की प्रभारी श्रीमति संध्या आगीवाल और जतन हिंगढ़ रही। ज़िला सचिव भारती बाहेती, स्नेहलता तोषनिवाल, विनीता तोषनिवाल, अंजू सोमानी, सीमा बिड़ला, गायत्री मुँदडा, मधु जाजू अनु मोदी, रीना डाड सहित कई सदस्याएं उपस्थित रही।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab