बड़ी खबर राजस्थान भीलवाड़ा से (लकी शर्मा की रिपोर्ट) । भीलवाड़ा में एक दिवसीय दौरे पर रहे भाजपा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के भीलवाड़ा पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 1 नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिला जन आक्रोश महाघेराव के तहत कलेक्ट्रेट में जबरन प्रवेश का प्रयास किया । इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग व पानी की बौछार कर उन्हें खदेड़ दिया । इससे वहां अफरा - तफरी मच गई । जानकारी के अनुसार , मंगलवार को भाजपा जिला जन आक्रोश महाघेराव के तहत कलेक्ट्रेट का घेराव और सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की , जिन्हें पुलिस व प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया , लेकिन वे नहीं माने । इसे लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab