रायला (लकी शर्मा की रिपोर्ट)
रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल में चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला का खुले में अस्पताल के बाहर ही प्रसव हुआ। इस दौरान अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जरूर लगी लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मी ने बाहर आने की तकलीफ नहीं उठाई। गर्भवती महिला के साथ आए परिजनों ने बताया की मंगलवार सुबह 10 बजे भटेडा से गर्भवती महिला रामप्यारी अपने परिजनों के साथ रायला अस्पताल में पहुची थी जहां अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि आप के पास आवश्यक दस्तावेज पूरे नही है और रेफर पर्ची बनाकर बाहर भेज दिया। जब महिला बाहर आई तो खुले में ही अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। महिला की प्रसव पीड़ा तेज होने के बाद वहां मौजूद महिलाओं की मदद से खुले में ही महिला का प्रसव कराया गया जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चि को जन्म दिया। प्रसव के बाद काफी देर तक भी महिला और नवजात की चिकित्सा विभाग ने सुध नहीं ली जिसके चलते गर्भवती महिला और नवजात धूप में ही तड़पते रहे बाद में मामला बढ़ने पर रायला पुलिस भी मौके पर पहुंची। और कुछ समय बाद जच्चा और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सा विभाग पर आरोप लगाते कहा कि इस अस्पताल में हर समय ऐसी घटना होती रहती है इसके बावजूद भी किसी प्रकार का इस और ध्यान नहीं दिया जाता है। वही मौजूद लोगो ने कहा कि अस्पताल में इसी तरह के हालात रहे तो विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जायगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab