गुरलां में श्रीरामनवमी पर शौभायात्रा के दौरान हुआ भव्य अखाड़ा प्रदर्शन।
गुरला संवाददाता (बद्री लाल माली):- भीलवाड़ा राजसमन्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे गुरलां कस्बे के माली मौहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर पर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव श्रीरामनवमी के पावन अवसर एवं फुलडोल महोत्सव के आयोजन को लेकर शौभायात्रा निकाल भव्य अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए सनातनियों द्वारा प्रभु श्रीराम के जन्म महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में जयश्रीराम जय जयश्रीराम के जयघोष के साथ ही प्रभु श्रीराम दरबार की भव्य झांकी शौभायात्रा के रूप में निकली तो ढोल नगाड़ो की थाप पर जाबांझ पहलवानों ने हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन कर युवाओं ने श्री रामभक्तो का मन मोह लिया। अखाड़ा प्रदर्शन के बीच बीच में जय श्रीराम जय जयश्रीराम के नारो से समूचे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। वही भगवा ध्वज लेकर युवा भक्त शौभायात्रा के आगे चल रहे थे। गांव के रामभक्तो द्वारा शौभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। माली नव बताया कि श्रीरामनवमी के अवसर पर गुरलां स्थित श्रीराम मंदिर को रंगबिरंगी आकर्षक विद्युत रौशनी के साथ ही नाना प्रकार के फूलों से निर्मित पुष्प मालाओं की लड़ियों से दुल्हन की तरह सजाया गया तो साथ ही साथ मन्दिर परिषर में विविध रंगों से आकर्षक रंगोलीयां भी सजाई गई। ये शौभायात्रा मालीयो के चौक से शुरू होकर सहकारी समिति, सदर बाजार, जेन मंदिर से भगवान लक्ष्मी मंदिर पहूँची। जहां ठाकुरजी लक्ष्मीनाथ जी के साथ ही प्रभु श्रीराम की महाआरती की गई । बाद इसके शौभायात्रा पुनः श्रीराम मंदिर पहुँची। इस शौभायात्रा के दौरान कारोई पुलिस के उपनिरीक्षक हंसपाल सिंह मय दलबल शांति व्यवस्था बनाये रखे हुए साथ साथ चल रहे थे।
जबकि रतनलाल, नारायण लाल गोयल, गोपीलाल जाजम, इंदर मल, ओम प्रकाश, देवीलाल, प्रभुलाल, मोतीलाल, लक्ष्मण लाल, जगदीश, श्याम लाल, किशन, भंवर लाल, लेहरु लाल, रमेश चंद्र, कमलेश, भरत, सुरज, पवन, मुकेश गडवाल, बंसी लाल, शंकर लाल, कैलाश, नारायण लाल, किशन, देवीलाल, अंकुर मोरी के साथ ही समस्त माली समाज एवं ग्रामवासी मौजूद थे ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab