विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर तैयार किये माॅडल का किया प्रदर्शन, लगाई कौशल से सम्बन्धित स्टाॅल्स।
भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान। (पंकज पोरवाल) व्यावसायिक शिक्षा के तहत आज राजेन्द्र मार्ग स्कूल के सिन्धुनगर परिसर में बाल मेला (कौशल विकास बाल मेला) आयोजित किया गया। जिसमें कौशल से सम्बन्धित प्रदर्शनी यथा- रिटेल, सुरक्षा, ब्यूटी पार्लर, सिलाई मैकेनिक, पेन्टिंग, सिम विक्रय, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाईनिंग, फूड प्रोसेसिंग, बढ़ई आदि के स्टाॅल्स लगाये गये। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर तैयार किये माॅडल, यथा- सोलर प्लांट, जेसीबी, मिसाइल, इत्यादि का भी स्टाल्स पर प्रदर्शन किया। इस मेले के द्वारा कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही इसकी उपयोगिता, महत्व एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता के बारें में जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य डाॅ. श्यामलाल खटीक ने इस मेले को बहुत ही शिक्षाप्रद एवं व्यावसायिक मोटिवेशनल बताया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनां की। मेले में सेक्टर से सम्बन्धित आर्टीजन एवं कुशल कारीगरो को भी आमन्त्रित किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को सम्बन्धित व्यावसाय के बारें में लाभप्रद जानकारी उपलब्ध कराई। उपप्रधानाचार्य डाॅ. भागचन्द सोमानी ने मेला अवलोकन के दौरान सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मेले के सफल आयोजन में शिक्षक गुमानसिंह जैन, प्रियंका जीनगर, निर्मला देवी सोड़ानी, वीणा जोशी, रश्मि इंटोदिया, आशीष सोनी, नेहा नाथानी, शाहीन खान, इन्दिरा सोमानी, सरोज धाकड़, वर्षा पारीक, खुशबू खोईवाल, लीना सैनी का विशेष सहयोग रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab