(रायला लकी शर्मा के साथ बंटी दरगड की रिपोर्ट) रायला थाने के बाहर मंगलवार की शाम को नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक बिना नंबरी स्विफ्ट कार में अपराध की साजिश रचने की नियत से निकले चार बदमाशों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर मारुति स्विफ्ट कार को जप्त किया है। रायला थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार की शाम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की भीलवाड़ा की तरफ़ से आ रही एक मारुति स्विफ्ट कार में चार से पाँच युवक और कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से अपराध करने की नियत से निकले हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाने के बाहर लगी नाकाबंदी में मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर बिना नंबरी मारुति स्विफ्ट कार को रोक तलाशी ली तो बदमाश हक्का बक्का रह गए। चारो बदमाशों को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो चारों युवकों ने अपराध करने की बात कही। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में (1)प्रभुलाल पिता लेहरु लाल गुर्जर (2)कमलेश जाट पिता रूपलाल जाट (3) शिव लाल बलाई पिता नंदलाल बलाई (4) सांवरलाल जाट पिता बालूराम जाट को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab