पानी के टैंक में मिले पाम ऑयल के पीपे ।
भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। जिला कलेक्टर नामित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी के निर्देशानुसार शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा हिस्निया गांव में प्रहलाद राय शर्मा हलवाई के यहां कार्यवाही की गई । कार्यवाई के दौरान भारी मात्रा में मिलावट वाला मावा तैयार मिला तथा मौके पर जांच पड़ताल की तो सर्च के दौरान पानी के टैंक में खाद्य सुरक्षा दल को पाम आयल के डिब्बे दिखाई दिए । जिसे मोके पर जब्त किये। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा विक्रेता से जानकारी लेने पर उक्त मावा में पाम आयल मिलाया जाना स्वीकार किया इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने नमूनीकरण करते हुए उक्त समस्त खोए को जिसकी अनुमानित मात्रा लगभग 1000 किलोग्राम थी जिसे मौके पर गवाहों की उपस्थिति व्यापारी की सहमति से जनहित को देखते हुए खोए को मौके पर नष्ट कराया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab