*जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के नगर निकायों के अधिकारियों के साथ की बैठक*
*
भीलवाड़ा, 29 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अग्निशमन अधिकारी से कहा कि आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए उन सभी सार्वजनिक स्थानों का दौरा करें जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं वहां अग्नि से बचाव के संसाधनों एवं तैयारियों की जांच करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि होटल, गेम जोन, कोचिंग सेंटर अस्पताल, शोरूम मालिकों आदि के पास फायर एनओसी हो। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी आग की घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला कलेक्टर नमित मेहता जिले के नगर निकाय के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक कर रहे थे।
*संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध हो निस्तारण*
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर निकाय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने तथा शिकायतों के निस्तारण की क्वालिटी को चेक करने को कहा। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी को प्राप्त शिकायतों की निस्तारण की मॉनिटरिंग करने के संबंध में निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहरी सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऐसे कार्य किया जाए जिससे क्षेत्र का कायापलट हो जाए। शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत अधिकारी अच्छे से प्रस्ताव बनाकर भेजें। जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में आग बुझाने के उपकरण उपलब्ध करवाने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया।
*ई-फाइल के माध्यम से करें पत्रावलियों का निस्तारण*
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को ई फाइल सिस्टम के माध्यम से पत्रावलियों के निस्तारण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल को नगर निकाय के कार्मिकों के लिए कार्यालय में ई फाइल सिस्टम लागू करने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजन करवाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
*जेसीबी तथा पंप सेट का कर लेवे टाइमली टेंडर*
जिला कलक्टर ने नगरी निकायों द्वारा मानसून पूर्व की जाने वाले गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी नालों की सफ़ाई संबंधी कार्य पूर्ण करा लेवें। संबंधित उपकरण जेसीबी, पंपसेट के टाइमली टेंडर कर ले।
*अन्नपूर्णा रसोई का नियमित भ्रमण करें अधिकारी*
जिला कलक्टर नमित मेहता ने श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की प्रगति की समीक्षा भी की, इस दौरान जिला कलेक्टर ने रसोई की प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सभी ईओ को नगरीय निकाय क्षेत्र की अन्नपूर्णा रसोई का नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
*हीट वेव से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर करें छाया पानी की व्यवस्था*
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को प्रत्येक कस्बे में सार्वजनिक स्थान का चिन्हीकरण कर वहां छाया पानी की व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए
। *अधिकाधिक वृक्षारोपण के संबंध में दिए दिशा निर्देश*
जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर परिषद आयुक्त से जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए चलाई जाने वाले अभियान को लेकर भी जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि निजी तथा सरकारी स्कूलों, राजकीय कार्यालय तथा स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण करें। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, नगर परिषद एक्सईन सूर्यप्रकाश संचेती, आसींद ईओ राघव सिंह मीणा, ईओ गंगापुर, हमीरगढ़, रायपुर जुबेर खान, ईओ मांडलगढ़ छैलकंवर चारण, ईओ गुलाबपुरा नीलू गुर्जर, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab