भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के बागोर क्षेत्र के अमरगढ़ गांव की छात्रा उर्मिला ने मुक्केबाजी में अव्वल रहते हुए न केवल अपना नाम रौशन किया बल्कि गांव और जिलेभर का नाम रौशन कर मुक्केबाजी में अव्वल रहते हुए अपना प्रथम श्रेणी में नाम दर्ज किया। अमरगढ़ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा विश्नोई ने बताया की भीलवाड़ा स्थित सनमून पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा मे आयोजित 17-19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे अमरगढ़ के मुल्केबाजो ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गो में विजेता-उपविजेता स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या विश्नोई ने बताया की 19 वर्ष छात्रा वर्ग में उर्मिला गुर्जर, अनिशा जाट व पूजा जेन ने अपने भार वर्ग मे स्वर्ण पदक जितकर 19 वर्ष छात्रा वर्ग की चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा किया। वही 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे पूजा सुथार ने स्वर्ण पदक जबकि लीला नाथ खुशी जाट ने रजत पदक रंजना कुम्हार व संजू जाट ने कांस्य पदक जीतकर 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे उप विजेता स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या सुषमा विश्नोई ने बताया की 19 वर्ष छात्र वर्ग मे दिनेश जाट ने स्वर्ण पदक सूर्यप्रकाश कुम्हार ने रजत पदक रोशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीतकर 19 वर्ष छात्र वर्ग में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वही कोणार्क पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में आयोजित 14 वर्ष छात्र वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सुनील नाथ ने स्वर्ण पदक योगेश मेघवंशी, मनीष गुर्जर, पवन कुम्हार ने रजत पदक आशीष जाट ने कांस्य पदक जीतकर 14 वर्ष छात्र वर्ग बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज कराई। प्रधानाचार्या विश्नोई ने बताया की 19 वर्ष छात्रा वर्ग की इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उर्मिला गुर्जर को भीलवाड़ा जिले की सर्वश्रेष्ठ महिला मुल्केबाज घोषित किया गया। जो कि विद्यालय, गाँव व जिलेभर के लिए बड़े ही गौरव की बात हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ग्राम सरपंच व ग्राम के गणमान्य नागरिको सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab