अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में शुक्रवार को जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 02 क्रेन एवं 04 अन्य वाहन जब्त किये,
1 प्रकरण में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
भीलवाडा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध अभियान में 19 जनवरी को जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 02 क्रेन एवं 04 अन्य वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 01 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। खनि अभियंता ने बताया कि ग्राम बलवंतपुरा तहसील हुरड़ा में खनिज बजरी का 1000 टन स्टॉक, खनिज बजरी का 400 टन स्टॉक ग्राम रूपाहेली तहसील हुरड़ा, ग्राम हाथीसर तहसील आसीन्द में 01 जुगाड़ क्रेन, 02 डम्पर ग्राम सलावटीया तहसील बिजौलिया, 01 लोडर मशीन ग्राम जलेरी बंजारान तहसील बिजौलिया, 01 टै्रक्टर-ट्रोली मंगरोप भीलवाड़ा, 01 डम्पर पुर क्षेत्र में जब्त किये गये। सहाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने निकट ग्राम खेड़ा, सोनियाणा, रामाखेड़ा में चैकिंग की जाकर अवैध खनन के 10 पिट पर कार्यवाही करते हुए मौका पर्चा बनाकर रा.टी.एक्ट की धारा 177 में प्रकरण तैयार करवाया तथा तहसीलदार सहाड़ा को न्यायालय में वाद दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। आसीन्द उपखण्ड अधिकारी ने निकट ग्राम सरेरी, बगता का खेड़ा, झालरा में चैकिंग की तथा 03 पिट पर कार्यवाही करते हुए मौका पर्चा बनाया व रा.टी.एक्ट की धारा 177 में प्रकरण तैयार करवाया जाकर वाद न्यायालय में दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab