180 से अधिक व्यक्तियों ने वजन, बीपी, शुगर एवं ऑक्सीजन लेवल की करवाई जाँच
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सावर जागृति मंच भीलवाड़ा द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर आरसी व्यास स्थित शिवाजी गार्डन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन मंच अध्यक्ष कैलाश चन्द्र तिवारी एवं सचिव रूपचंद पहाड़िया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण गौड़ थे। शिविर मे अरिहंत हॉस्पीटल के डॉ. नेमीचंद जैन, महात्मा गाँधी हॉस्पीटल के डॉ. मनीष सिंघल एवं डॉ. यशवंत सुवालका द्वारा परामर्श दिया गया। तथा शिविर में 180 से अधिक व्यक्तियों के वजन, बीपी, शुगर एवं ऑक्सीजन लेवल की जाँच की। मंच के मीडिया प्रभारी चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात मँच की ओर से सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। शिविर में महात्मा गाँधी हॉस्पीटल के नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड़, ओमप्रकाश सुवालका,प्रिंसिपल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र लोकेश शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नन्द गोपाल शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर सुनिल शर्मा, मंजू राजपूत एवं एएनएम मोहसिना भाटी, महात्मा गाँधी हॉस्पीटल के काउंसलर सीमा शर्मा, महावीर मिश्रा तथा लेब टेक्नीशियन इमरान खान के द्वारा शिविरार्थियो की जाँच का कार्य किया गया। शिविर में मंच के सदस्य अनिल कोठारी, रामकिशन सुवालका, गगन सेन, ओपी जैन, अनिल बंग, सन्तोष जैन, बुद्धी प्रकाश उपाध्याय, अशोक मालू, रामनाथ बसीटा महावीर सिंह देवड़ा, लक्ष्मीकान्त भेड़ा, सुरेश राव, छीतरमल डांगरीवाल, अशोक पारीक, असलम अहमद पठान एवं हेमेंद्र कौशिक ने अपनी सेवाएं दी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab