मोनू सुरेश छीपा। शाहपुरा - महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या काॅलेज में चल रहे सांस्कृतिक साप्ताहिक सप्ताह झनकार के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन काॅलेज सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत विशिष्ट अतिथि संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व रामनिवास धाम के व्यवस्थापक रामबक्ष दाखेडा व प्राचार्य डाॅ.ओमप्रकाश कुमावत ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई। छात्राओ ने तरह तरह की रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम के अंतिम दिन राजस्थानी , बागडी व मारवाडी एवं अंग्रेजी गानों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड गडाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली में लुबना, कुसुम एण्ड ग्रुप फैशन शौ में प्रिति शर्मा, एकल नृत्य में अन्नु जाट, युगल नृत्य में सोनल एण्ड प्रियंका सामूहिक नृत्य में प्रमीला चरपोटा एण्ड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बनाने में कन्या कॉलेज से ओमप्रकाश वर्मा, अभिषेक बसेर, राजेश कुमावत, लेखराज पाराशर, बृजेश शर्मा, हेमा कुमारी माली, का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का सचांलन सरिता छीपा, पूर्णा पारिक ने किया | प्राचार्य कुमावत ने सबको हार्दिक बधाई दी एवं सबकी मेहनत का आभार व्यक्त किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab