भीलवाड़ा लकी शर्मा विप्र फाउंडेशन धरातल पर उतर कर विप्रजन से व्यक्तिश: संपर्क तथा समाज में समता, समरसता, सर्वोदय, स्नेह और सर्वसमाज में परस्पर प्रेम का विस्तार के मुख्य उद्देश्य से राजस्थान के सभी संभाग में विप्र महाकुंभ का आयोजन कर रहा है इस वर्ष सबसे पहले मेंहदीपुर बालाजी,सागवाड़ा,थानागाजी, जालोर के बाद अब आगामी 27 अगस्त,रविवार को हाड़ोती क्षेत्र के कोटा के दशहरा मैदान में *विराट विप्र महाकुंभ* का आयोजन कर रहा है विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष गोपी चतुर्वेदी ने बताया की इस महाकुंभ में भीलवाड़ा जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ,जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ने शाहपुरा,जहाजपुर क्षेत्र में बैठके कर विप्र समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ विराट विप्र महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया युवा जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला ने बताया की भीलवाड़ा जिले से इस महाकुंभ में पांच हजार लोग शामिल होंगे इसके लिए भीलवाड़ा जिले की सभी तहसीलों पर बैठके की जायेगी !
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab